मध्यप्रदेश में कोरोना के 294 नये मामले आये सामने, 09 की मौत, जानिये कौन से जिले में कितने संक्रमित? कितनों की मौत ? कितने हुए ठीक ?
भारत सागर न्यूज। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। आज आये नये मामलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 294 जोड़कर 6665 पर पंहुच गई है। वहीं आज प्रदेश में 9 मौते भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में आज स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 141 है।
देखिए आपके जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों से जुड़े आंकड़े -
Comments
Post a Comment