कोरोना महामारी में भी बेरछा नगर के अधिकारी कोरोना योद्धा बनकर कर रहे नागरिको की सेवा...

3 मई को थी तहसीलदार ब्रजेश कुमार मालवीय की शादी, फर्ज के चलते  शादी का  कार्यक्रम किया स्थगित....



बेरछा - (अमन शैख़)-  कोरोना वायरस  वैश्विक महामारी से पूरे विश्व के साथ भारत भी बड़ी विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी को लेकर इसके संक्रमण के रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन लगा दिया गया । जबसे ही सरकारी कर्मचारी और अधिकारि बखूभी अपने फर्ज को निभाते हुए कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटी और अपने कर्तव्य स्थल पर डटे रहे । बात करे बेरछा नगर की तो तहसीलदार ब्रजेश कुमार मालवीय ने फर्ज के चलते 3 मई को खुद की शादी को भी निरस्त करदी और परिवार और अपने रिस्तेदारो को समझाइश देते हुए कहा की अभी समय देश सेवा और बेरछा नगर की जनता के लिए कार्य करना जरूरी है । शादी बाद में भी कर ली जाएगी ,तहसीलदार ब्रजेश कुमार मालवीय ने जीस तरह बड़ी सरहानीय मिशाल पेश करते हुए फर्ज को आगे बढ़ाते हुए लिया गया निर्णय बड़ा सराहनीय और प्रसंशनीय है। जबसे लाकडाउन् की घोषणा हुई है जबसे ही बेरछा नगर के जिम्मेदार अधिकारी तहिसलदार ब्रजेश कुमार मालवीय,थाना प्रभारी रवि भंडारी,राजस्व निरीक्षक मोहित मंडलोई ने इस  वैश्विक महामारी से बचाव के लिए नगर  की सेवा बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाई । साथ ही नागरिको से जनता कर्फ्यू के  दिन से ही शासन के निर्देशों का  पालन भी करवाया गया ।  साथ ही आम जनता, व्यापारीयों  के साथ तालमेल बिठाना पुलिस व प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण होता है । परंतु बेरछा क्षेत्र में इस संवेदनशील दौर में भी तीनो अधिकारियों ने  जनता से बेहतरीन सामंजस्य बैठाकर बखूबी अपनी ड्यूटी को निभा रहे है । जिसमें बेरछा क्षेत्र के तहसीलदार बृजेश कुमार मालवीय, थाना प्रभारी रवि भंडारी और राजस्व निरीक्षक मोहित मंडलोई तीनो अधिकारीयो की पहचान युवा अधिकारियों में होती  है । वही अपने जिले के  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन ओर लगन से तीनों अधिकारियों ने आमजन में शासन-प्रशासन की शानदार छवि का को भी प्रस्तुत किया है।


      इस लॉकडाउन के दो माह के कार्यकाल के दौरान तीनों जिम्मेदारों ने निरंतर नगर के  व्यापारियों ,जनप्रतिनिधियों, तथा आमजन के बीच तालमेल बैठाकर कोरोना जैसी वैश्विक माहमारी के इस कठिन दौर  मे भी अपनी प्रशासनिक कुशलता का परिचय दिया है।  इस महामारी को लेकर आमजन,ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता फैलाना स्थानीय नागरिकों से परिस्थितियों अनुरूप बार बार संवाद स्थापित करने से लेकर बाहर से आने वाले नागरिकों की जानकारी एकत्रित कर उन्हें होम आइसोलेशन में रखने की जिम्मेदारी के साथ  निभा रहे है।



तहसीलदार बृजेश कुमार बताते है कि हमें अभी कोरोना को लेकर सतर्क रहना होगा। सभी मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। अपने कार्य करे ओर शासन के निर्देशों का पालन करेंगे तभी हम और  हमारा परिवार सुरक्षित रह सकेगा। साथ ही बेरछा नगर और क्षेत्र  की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे थाना प्रभारी रवि भंडारी भी आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहते है, कि पुलिस आप सभी की रक्षा व सुरक्षा के लिए है बेरछा पुलिस हमेशा तैयार है औऱ  क्षेत्र के नागरिकों ने लॉकडाउन के दौरान पूर्ण रूप से पालन किया है। हम चाहते हैं कि आगे भी हम सब  इस संक्रमण से बचने के लिए शासन के नियमो का पालन करते रहेंगे । साथ ही कोरोना जैसी महामारी से  बचने के लिए सभी एक दूसरे से दूरी बनाकर रखे और शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करे ।  


आने वाला समय सभी के लिए सावधानी बरतने का है। अब बात करे  युवा अधिकरी राजस्व निरीक्षक मोहित मण्डलोई की तो उन्हीने ने भी नागरिकों से शासन के  निर्देशो का पालन करने को  कहा है साथ ही उन्हीने कहा है कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है ।  हम सब जागरूक नागरिक बनकर सतर्क  रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मुह पर मास्क लगाकर रखें ।



 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !