कोरोना की सोनकच्छ में आमद, भाजपा नेता हुए संक्रमित, देवास में एक साथ 16 लोगों के पॉजिटीव होने की खबर की असलियत

आज आए जुड़े अन्य 2 प्रकरण मिलाकर कुल 86 हुआ देवास का आंकड़ा, 9 मौत


 



भारत सागर न्यूज 

देवास । देवास जिले में सुबह रिपोर्ट न आने के कारण जिले के लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन आज दुर्भाग्य से देवास में कोरोना ने इन्दौर के माध्यम से अपने आंकड़े बढ़ा दिए। सोनकच्छ के ग्राम पिलवानी में एक भाजपा नेता को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनका ईलाज इन्दौर में जारी है। उनके अनुसार वे 2 माह से कहीं नही गये फिर भी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। साथ ही उनके घर के पास पानी का हैंडपंप होने से संक्रमण की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है उक्त हैंडपंप पर पलायन कर रहे किन्हीं यात्री द्वारा पानी पिया गया। लेकिन इस बात की किसी भी प्रकार की पुष्टि अभी तक नही हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त भाजपा नेता के संपर्क की सूची में देवास-शाजापुर सांसद भी है। हालांकि सांसद ने स्वयं की जांच करवा ली है तथा होम क्वारेंटाइन भी हो चुके हैं। वहीं पूर्व में आये एक प्रकरण जो कि बजरंगबली नगर का था, कि मृत्यु हो चुकी है। उनका नाम भी आज देवास की सूची में जोड़ा गया है। वहीं डबलचौकी के समीप ग्राम पनवासा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कुछ दिन पूर्व पॉजिटीव आई थी। उनका ईलाज भी इन्दौर में ही चल रहा था लेकिन आज देवास में जोड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति इन्दौर के मेडिकल कॉलेज और हास्पीटल में कार्य करता था जिस वजह से वह कोरोना संक्रमित हुआ। इनका सैंपल इन्दौर में ही लिया गया था। 


 



 


इस प्रकार देवास में कुल कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या 86 पर पंहुच गई तथा कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा देवास जिले में 9 पर पंहुच गया हैं। वहीं 53 लोगों के ठीक होने के बाद जिले में कुल 24 एक्टीव मरीज हैं। जिनका उपचार जारी है। 


 



 



 


इन्हीं सब के अतिरिक्त देवास में एक साथ बड़ोदिया नामक गांव में किसी पार्टी में 16 लोगों के कोरोना पॉजिटीव होने का लोकवाद( अफवाह ) फैला हुआ है। हम आपको बता दें यह एक भ्रामक  जानकारी है। उक्त गांव उज्जैन तथा इन्दौर के छोर पर होना बताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास आरके सक्सेना ने की है। 


भ्रामक जानकारियों से सावधान रहें। विश्वसनीय खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्स्क्राइब अवश्य करें। 


https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?



 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में