किसान संघर्ष समिति ने किसान के हितों में योजनाएं लागु करने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


हरमीत ठाकरे, मुलताई।  


देश मे व्याप्त कोरोना महामारी से किसानों और आम व्यक्ति की कई योजनाएं और कई आर्थिक गतिविधियां असामान्य हो चुकी है। कोरोना महामारी से किसान जनता के सामने उत्पन्न गंभीर समस्याओं से किसान परेशान हैं।  किसान संघर्ष समिति द्वारा देश के अत्र दाता किसान व भारत निर्माता गरीब मजदूरों के हितों में योजनाएं लागु करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए जापन में बताया कि वर्तमान में किसानों और मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के लिए योजना बनाने की जरूरत है।  किसानों व गरीब मजदूरों के सामने गंभीर समस्याएं उत्पन है। कोरोना महामारी और लगातार जारी लॉकडाउन की स्थिति से किसानों गरीब मजदूरों व छोटी-मोटी गुमठियां लगाकर अपने परिवार का पालन करने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में उनके हितों में व समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत कदम उठाया जाना चाहिए। पांच सूत्रीय मुद्दों में प्रमुख रूप से किसानों की देखभाल, गरीबों की देखभाल, प्रवासी मजदूरों की देखभाल व सरकार की आर्थिक राहत योजना सहित अन्य पर जोर देते हुए उन्हें तत्परता से लागु करने की मांग किसान संघर्ष समिति द्वारा की गई। जिसमें किसानों का कर्जा माफ, लाभकारी मुल्य की गारंटी, कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक व 10 हजार रूपए प्रतिमाह सम्मान निधि दिये जाने की मांग भी शामिल है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में