जिले का प्रभार संभालते ही ओकारेश्वर तीर्थ नगरी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कप्तान विवेक सिंह
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍
ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में वर्तमान लॉक डाउन के चलते ज्योतिर्लिंग दर्शन नर्मदा स्नान एवं पूजन पाठ पर प्रतिबंध लगा है लेकिन शासन प्रशासन के आगामी निर्देशों पर तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू होगा इसको लेकर थाना मांधाता टीआई जगदीश पाटीदार से संपूर्ण जानकारियां लेने के साथ तीर्थ नगरी में लगे सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम पहुंचकर जायजा लिया।
पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहां की तीर्थ नगरी सहित पूरे जिले भर में अवैध धंधे एवं गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं पूरे जिले भर में सभी धार्मिक त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और कोराना महामारी के चलते शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों के पालन करने के और जनता से करवाने की थाना प्रभारी को निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment