होशंगाबाद में सेवाश्री संस्था जरूरतमंदों की कर रही मदत 


होशंगाबाद- देश में कोरोना बीमारी से सभी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है लोग घर पर रहने को मजबूर है वही सेवाश्री संस्था अपनी लगातार जरूरतमंदों को सेवा दे रही है खाद्य भोजन वितरण करने के साथ-साथ सेवाश्री द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन करना इन सब बातों की जानकारी भी दी जा रही है
   सेवाश्री संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तिवारी और राष्ट्रीय महासचिव फैज खान ने बताया कि हमारी पूरी टीम शहर में घर घर जाकर और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर इस बीमारी के बारे में लॉगौ को जानकारी दे रहे हैं साथ ही आज सब्जी मंडी में सब्जी व्यापारियों के साथ-साथ नगरपालिका के कर्मचारियों को भी सेनेटाइज कराया गया साथ ही सेवाश्री के कोषाध्यक्ष राकेश धुर्वे और सेवाश्री के सदस्यों द्वारा लोगों से यह अपील की गई है अति आवश्यक कार्य के लिए ही घर से निकलें अन्यथा ना निकलें सेवाश्री संस्था द्वारा यह काम आगे भी लगातार किया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग