ग्राम नेतन गांव में टिड्डी दल के आने से किसानों और ग्रामीणों में फैली सनसनी प्रशासन में मचा हड़कंप
ताबड़तोड़ ओकारेश्वर नगर परिषद का फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और टिड्डी दल को भगाने का कार्य प्रारंभ हुआ
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍
ग्राम नेतन गांव के कृषक विक्रम के खेत में टिड्डी दल देखे जाने पर कर्मचारियों ने कृषक को सूचना दी कृषक मौके पर पहुंचा और ग्राम पंचायत सरपंच सचिव और तहसीलदार को दूरभाष पर जानकारी दी प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा और टिड्डी दल को भगाने का कार्य प्रारंभ किया राजस्व विभाग के कोटवार पटवारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे जीरो ग्राउंड पर हमारे संवाददाता ने कवरेज कर तहसीलदार उदय मंडलोई से टिड्डी दल के संबंध में चर्चा करना चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। ज्ञात हो पिछले दिनों से टिड्डी दल ने प्रदेश के कई जिलों में किसानो की नींदे उड़ा है।
Comments
Post a Comment