ईद पर मिले पैसे बच्चों ने सीएम रिलीफ फंड में दिए.....
सोनकच्छ - सोनकच्छ में रहने वाले महज 12 साल के मोहम्मद फैजल कुरेशी छोटी बहन रीमशा कुरेशी ईद पर नाई पोशाक बनाने और ईद के के रूप में मिले 4360 रुपये कोरोना रिलीफ फंड में दिये। सोशल मीडिया पर इस नन्हे कर्मवीर की खूब सराहना हो रही है।
सोनकच्छ एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपने पैर जमाने में लगा हुआ है, वहीं देश-प्रदेश के कर्मवीर इसे पस्त करने की हर संभव कोशिश में जी जान से जुटे हुए हैं। इस समय देशभर में पुलिस और चिकित्सकों की भूमिका तो सराहनीय है ही, साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जो इस वैश्विक महामारी के बीच मानवता की मिसाल पैश कर रहे हैं। इन कर्मवीरों में सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि मासूम बच्चे भी अपने स्तर पर कोरोना से जंग लड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे ही दो मासूम भाई बहन है जिन्होंने ईद के लिए अपने लिए नाई पोशाक नही खरीदी और परिजनों से पोशाक के बदले नगद रुपये ले लिये ईद के दिन घर के बडे सदस्यों से ईदी के रूप में।मिले रुपये को इकट्ठा कर कोरोना रिलीफ फंड में।जमा करने के लिए तहसील ऑफिस पहुँचे ओर तहसीलदार जीएस पटेल को रिलीफ फंड के रुपए सोपे फैजल कुरेशी ने बताया कि आज हमारा देश सहित पूरा विश्व कोरोना की महामारी जूझ रहा है लाखो लोग बीमार है हजारों लोगों की मौत हो चुकी है चारो ओर परेशानी ही परेशानी है तो हम कैसे ईद की खुशी मना सकते और नाए कपड़े पहन सकते है इस लिए मेने ओर मेरी छोटी बहन रीमशा ने ईद पर जो रुपये हमे नई ड्रेस लाने और ईद के रूप।में।मिले थे उन रुपये को हम ने कोरोना रिलीफ फंड के जमा कर दिया ताकि सरकार इन रुपये से कोरोना की बीमारी से जूझ रहे लोगो के इलाज में।लगा सके प्रवासी मजदुरो की मदद हो सके इस लिए हम ने ये रुपये दिए है।
तहसीलदार पटेल ने इन बच्चों की जमकर सरहाना की ।
Comments
Post a Comment