देवास : कोरोना वायरस(कोविड-19) 57 मरीजों में 5 पॉजिटिव, कुल हुए 91
दिनांक-27.05.2020 को कोरोना वायरस(कोविड-19) संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब भोपाल से प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट/रिजल्ट की जानकारी।
…........…..................….................…...
* आज टोटल कोरोना वायरस(कोविड-19) प्राप्त सैंपल रिपोर्ट(रिजल्ट)संख्या -57
* आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव रिपोर्ट संख्या-52
* आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट संख्या-05
* आज प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-00
#आज कुल-05 न्यू पॉजिटिव (नऐ )मरीजों की जानकारी:-
01-पता-यसवंत कॉलोनी मोतीबंगाल देवास- F- उम्र 20 वर्ष
02-पता-कार्तिक नगर , देवास -M-उम्र 28 वर्ष
03-पता-कार्तिक नगर, देवास -M-उम्र 42 वर्ष
04-पता- कार्तिक नगर, देवास -M उम्र 24 वर्ष
05-पता-रेवाबाग ,देवास F-उम्र 65 वर्ष
आज दिनांक-27/05/2020 प्रातः 6 बजे तक देवास जिले में कुल-91 कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें 53 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, 09 मरीजों की मृत्यु हुई। एवम मात्र 29 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद है।
(डॉ. आर.के.सक्सेना)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,
जिला देवास (म.प्र.)
Comments
Post a Comment