ब्रेकिंग न्यूज़ : भारत सागर न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, आशा कार्यकर्ता कोविड-19 के दौरान ड्यूटी पर मौत का मामला

भारत सागर न्यूज़ पर खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन में मचा हड़कंप



ओंकारेश्वर मांधाता,आकाश शुक्ला ✍


ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में स्थित सिविल अस्पताल क्षेत्र के ग्राम इनपुन पुनर्वास स्थल पर कोरोना महामारी के चलते आशा कार्यकर्ता श्रीमती ममता घाटे के द्वारा गर्भवती महिलाओं को दवा वितरण ,टीकाकरण, सर्वे के दौरान अचानक घबराहट होने के कारण दिनांक17/4/2020 को मौत हो जाने के बाद गरीब परिवार शोक की लहर में डूब गया मृतक महिला की एक छोटी बेटी और बेटा है वही  पति मजदूरी कर व मृतिका आशा कार्यकर्ता का कार्य करके अपने परिवार का गुजर बसर करते थे लेकिन अचानक कोविड-19 के दौरान ड्यूटी करते समय  मृत्यु हो जाने पर पूरे परिवार के सामने दो वक्त के खाने के लाले पड़ गए
 वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी श्रीमती ममता बाई घाटे के घर पहुंच कर सांत्वना देने का कार्य तो बखूबी किया लेकिन गरीब परिवार को शासन की योजना का लाभ दिलाने और बीमा राशि के संबंध में कार्रवाई करने को लेकर लापरवाही बरतने के साथ पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। 
आशा कार्यकर्ता मृतक महिला के पीड़ित परिवार ने भारत सागर न्यूज़ से न्याय दिलाने की गुहार लगाने के साथ शासन प्रशासन की योजनाओं के लाभ मिलने की गुहार लगाई तब , भारत सागर न्यूज़ ने  प्रमुखता से खबर चलाई खबर के चलते ही जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 
मुंदी स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राम इंगला ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बीमा राशि दिलवाने के लिए ताबड़तोड़ कागजी कार्रवाई कर जिला स्वास्थ्य केंद्र खंडवा को भिजवाई आगामी कार्रवाई कर  आज जिला स्वास्थ्य कार्यालय के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में फाइल जमा होगी। 


यह थी खबर-- 


देखें पूरी खबर --



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में