बिजली विभाग के ‘‘तार’ (बिजली बिल) चुनाव मे देंगे 440वॉल्ट के जोरदार झटके ! देवास सहित प्रदेश में होगा पूरा असर 


राहुल परमार, देवास । पिछले दिनों में बिजली के बिलों से सामान्य जनता में बिजली के बिलों को लेकर काफी आक्रोश है। किसी का बिल ज्यादा है तो किसी के मीटर से अधिक रीडिंग का बिल दे दिया है। पिछली सरकार में 100 यूनिट 100 रुपये के बिलों के बाद जनता में बिजली को लेकर काफी संतुष्टि थी जिससे वे बिजली की बजत करते थे ताकि 100 रुपये उनका बिल आये लेकिन इस बिजली विभाग ने अपने ‘‘सि’तारों’’ को अलग ही चमका लिया हैं। लॉकडाउन की आड़ में कंपनी को औसत बिल देने का मौका मिल गया और फिर क्या था ? बिजली विभाग के तो सितारे बुलंद हो गये। उन्होंने आव देखा न ताव अपने अनुसार देवास की जनता के बिलों को भर दिया पैसों से।


औसत बिल समझ आता है लेकिन यह क्या किया बिजली विभाग ने बंद दुकानों के भी बिल हजारों में थमा दिए। शायद लॉकडाउन में बिजली विभाग के अनुसार लोगों की दुकानें चालू थी। बेशर्म विभाग को यह जरा भी ज्ञान नही है कि इतने समय से दुकानें बंद हैं तो बिल कहां से आयेगा ? औसत बिल के चक्कर में काम पर ना जा सकी जनता से सही तरीका निकाला है बिजली कंपनी ने। लाज की हद तो तब हो गई जब मीटर में आये रीडिंग से 50 रीडिंग अधिक बिल दे दिया। अब जनता को बिजली कार्यालय जाने में भी खतरा बढ़ गया है क्योंकि संशोधन में लम्बी लाईन और लाईन में कोरोना का भय। 
अब जनता इस बिजली की भड़ास उनचुनावों में निकालेगी।


बिजली बिलों में शहर के साथ ग्रामीण इलाकें में भी रोष व्याप्त है। अगर बिजली के यह बिलरुपी झटके बंद नही हुए तो आने वाले नगरीय निकायों में जनता नेताओं को जोरदार झटके देगी। हालांकि कई जनप्रतिनिधियों ने इन बिलों को लेकर मोर्चा खोल रखा है। 



 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग