बैकवाटर किनारे तेंदुए की हलचल तेज, जिम्मेदार बेखबर !
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍
ओंकारेश्वर (निप्र)- ओंकारेश्वर के निकट गुंजारी के जंगल में बैकवाटर किनारे तेंदुआ कई दिनों से लोगों को दिखाई दे रहा है उसके बावजूद भी वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा अभी कुछ दिन पहले भी आदमखोर तेंदुए ने एक केडे पर हमला कर मारकर खाने की घटना हुई थी। सेवकराम पिता हरीराम निवासी ओंकारेश्वर ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध परियोजना के ऊपरी क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते नर्मदा नदी के किनारे तेंदुआ व अन्य जानवर स्वच्छंद विचरण करते नर्मदा के तट पर देखे जा रहे हैं जो रात्रि में जंगल में प्रवेश कर मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं जानकार सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग के जिम्मेदारों को बताने के बाद भी वन विभाग कुंभकर्ण की निद्रा में सोया हुआ है ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र को गंभीरता से नहीं लेने के कारण जंगली जानवरों के अलावा वनों की कटाई भी की जा रही है ग्राम भीलाया के जंगल में पूर्व की तरह वनों को काटकर मैदान किए जाने की घटनाएं भी बढ़ रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पत्रकारों के समक्ष करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करने की बात कही।
वन विभाग के बीट प्रभारी महेश मकवाना ने बताया कि अभी तक इस प्रकार जंगली जानवर की सूचना नहीं है आपके माध्यम से जानकारी मिली है वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराता हूं।उल्लेखनीय है कि पुनासा रेंज के रेंजर दिनेश ठाकुर जब से पुनासा में पदस्थ हुए हैं ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि तथा मीडिया कर्मी द्वारा मोबाइल लगाने पर घंटियां बजती रहती है पहले ऐसे अधिकारी हैं जो मोबाइल ही नहीं उठा कर चर्चा करते क्षेत्र में वनों की कटाई व अन्य अनियमितताओं की शिकायत बढ़ने लगी है जिसे वन विभाग के आला अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।
Comments
Post a Comment