अमलतास अस्पताल से एक साथ 12 मरीज कोरोना को हराकर लौटे अपने घर
देवास में पहली बार आज दोपहर वासुदेव पुरा के 6 मरीजों सहित कुल 12 पूर्व पाज़िटिव मरीज स्वस्थ होकर अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।
वासुदेव पुरा निवासी 40 वर्षीय अशरफ, 46 वर्षीय गिरधारी लाल उनकी पत्नी लक्ष्मी, 23 वर्षीय जयंत लकवानी, 26 वर्षीय सोनल लकवानी, 52 वर्षीय ऊषा श्रवन कुमार सहित शांति पुरा निवासी 40 वर्षीय हरीश वर्मा, 37 वर्षीय शोभा वर्मा, मेंढकीचक निवासी 25 वर्षीय सचिन कुमावत, बिहारी गंज निवासी 19 वर्षीय आनंद प्रजापति तथा शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की 50 वर्षीय सोनिया पीटर को मिलाकर 11 मरीज देवास जिले के और क्षिप्रा जिला इंदौर के 50 वर्षीय ताराचंद पिता बंसीलाल कुल 12 मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ होकर अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये।
डिस्चार्ज हो रहे सभी मरीजों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सक्सेना और सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वइ द्वारा सुरक्षा किट देते हुए आगामी एक सप्ताह तक अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए घर पर रहने की हिदायत दी गई। उपस्थित अमलतास के स्टाफ ने ताली बजाकर उनका स्वागत करते हुए इन सभी को बिदा किया। अमलतास अस्पताल के आयुष्यमान विभाग प्रभारी एवं पी. आर.ओ. सतीश उपाध्याय ने बताया कि देवास जिले के अभी तक डिस्चार्ज 54 पाज़िटिव मरीजों में से 50 मरीज अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। अस्पताल में उचित चिकित्सा एवं देखभाल के लिए एक ओर जहां सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वइ तथा डॉ अश्र्विन सोनगरा के नेतृत्व में समर्पित चिकित्सकों की टीम के साथ साथ नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा की टीम द्वारा की जा रही देखभाल एवम् कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे एवं जिला पंचायत सीईओ शीतल पाटले के मार्गदर्शन में अमलतास के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ जगत रावत की टीम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के परिणाम स्वरूप आज एक बार फिर देवास जिले की रिकवरी रेट बड़े अंतर के साथ 65% पर आ गई है।
Comments
Post a Comment