वन विभाग के रक्षक बने भक्षक बेशकीमती सागवान की लकड़ी जप्त
कन्नौद
वन परिक्षेत्र अधिकारी जे .डी. उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर
वनरक्षक जयनारायण बछानिया के निवास ग्राम नानासा अवैध रूप से कटाई गई सागवान की लकड़ी होने की सूचना मिलने पर टीम गठित कर दबिश दी गई दबिश के दौरान घर पर 59 नग सागवान की लकड़ी जप्त की गई जिसकी मात्रा 0.335 घन मीटर कीमत 18250 रू. है ।
मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 अंतर्गत दोषी वनरक्षक को निलंबन किया गया जांच हेतु दल का गठन किया गया है।
Comments
Post a Comment