सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर मनाई सेन जयंती
देवास।संत शिरोमणि सेनजी महाराज की 720 वीं जयंती सेन समाज द्वारा रविवार को सांकेतिक रूप से मनाई गई। चूंकि वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहा है, इस कारण सेन समाज के वरिष्ठजनों की अपील पर सेन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार सुबह साढ़े 7 बजे सिविल लाइन स्थित सेनजी महाराज के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर जयंती मनाई। सेन युवा संगठन संरक्षक मनीष सेन के नेतृत्व में सेनजी महाराज का पूजन कर माल्यार्पण किया गया। समाजबंधुओं ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पूजन किया व कोरोना मुक्त भारत के लिए प्रार्थना की। उक्त जानकारी देते हुए समाज के अरुण परमार ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने अपील जारी की थी कि सभी समाजबंधु लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहकर सेन जयंती मनाई। इसी के अनुसार समाजबंधुओं ने अपने-अपने घरों में ही सेनजी महाराज के चित्र का पूजन कर उन्हें नमन किया। वहीं शाम को सेन बंधुओं ने अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित भी किये। इस अवसर पर भारतीय सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाना, युवा संगठन जिलाध्यक्ष जीतू चौहान, अशोक चौहान, राहुल श्रीवास, कचरूलाल वर्मा आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment