श्रीमती वर्मा को दी श्रद्धांजलि
देवास । गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन सुरेन्द्र वर्मा ( पूर्व विधायक ) भाई प्रकाश वर्मा, कैलाश वर्मा एवं शशिकांत वर्मा की माताजी श्रीमती सुर्जन देवी के निधन होने पर अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस के सूरजसिंह गौड, विक्रमसिंह चौधरी, ज्योति चितले, पी.सी. हरोड़े, शकुंतला झामरे, रमेश व्यास, ठा. विक्रमसिंह सोलंकी, एम. व्ही. वडनेरे, सत्यनारायण मिस्त्री, मदनसिंह चौधरी, किरण बाला टांडी, विरेन्द्रसिंह ठाकुर, वर्षा निगम, कमलसिंह चौहान, कल्पना नाग, घनश्याम पंडित, लता नामदेव, अनिल आर्य, जाहिद पठान, वंदना पांडे, इंदरसिंह पंवार, अलका शर्मा, महेश चौहान, सुलभा झामरे, लखनलाल परते, ममता चौहान, अशोक चितले, गोविंद इवने, सकीना शेख, अशोक पंवार एवं सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।
Comments
Post a Comment