शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने लॉक डाउन में भी गौ माता की रक्षा के लिए सोलंकी उतरे सड़क पर गौ माता के सींग लगाया लाल रंग का रेडियम
सर्वप्रथम राजधानी भोपाल इंदौर उज्जैन देवस से शुरूआत की अब ये अभियान आगामी दिनों मध्यप्रदेश के हर जिले में चलाया जाएगा
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया कि गौ रक्षा सेवा और परोपकार का उल्लेख वेदों में भी किया गया है, मान्यता यह भी है कि गौ माता के सरस् शरीर मे सभी तीर्थों और देवी-देवताओं का निवास है । कलयुग में केवल गौ सेवा से ही मोक्ष संभव है, और इस अमृत दायनी गौ माता की रक्षा और संरक्षण के लिये प्रयत्न तो कई महापुरुषों ने किया किन्तु जो शिवसेना उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने किया वो किसी ने नहीं किया था, चाहे वो मंत्री हो या विधायक या फिर सांसद आज जो पवन सोलंकी ने कर दिखाया वो किसी ने सोचा तक नही था । लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे जिससे शिकार हो रहीं गौ माता इन हादसों को रोकने के लिए शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने गौ माता के सींग पर लाल रंग का रेडियम लगा कर होने वाले हादसों को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है ।
शिवसेना जिला अध्यक्ष ज्योति पाठक ने बताया कि मुझे कई साल हो गए समाज सेवा करते करते पर आज तक कोई नेता ने रोड़ हादसों में मारी जा रही गौ माता के बारे में किसी ने उचित कदम नहीं उठाया और आज सम्माननीय शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने गौ माता की रक्षा के लिए रोड़ पर उतर के गौ माता के सींग पर रेडियम लगाया इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है पूरा समय सोलंकी ने अपनी गौ माता के हित की लड़ाई लड़ने में लगा दिया .
Comments
Post a Comment