साजिश के फेर में कौन फेंक गया नोट ? रोड़ पर पड़े नोटों से मच रहा हड़कंप ... देवास में भी मिले 10 के नोट ! 

जनता न करें नोट की गलत सूचनाओं को वायरल, भारत सागर न्यूज की अपील..
देवास । समूचे देश में आपने रोड़ पर किन्हीं व्यक्तियों द्वारा थूक लगाकर नोट फेंकने के समाचारों को सुना होगा, देखा होगा ! लेकिन इस बार नोटों के समाचार देवास शहर की गलियों से प्राप्त हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास के तिलक नगर और रामनगर क्षेत्र में 10 के नोटों को कोई फेंक कर चला गया ।  उक्त नोटों को जब रहवासियों ने देखा तो हड़कंप मच गया। दरअसल देश में यह सूचना वायरल हो चुकी है कि 500 रु तथा  अन्य भारतीय नोटों पर कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों द्वारा थूक लगाकर फेंक दिया जाता है जिससे नोट उठाने वाले व्यक्ति को भी कोरोना का संक्रमण लग जाएं। ऐसे में रहवासियों द्वारा पुलिस तथा नगर निगम को  सूचना दी गई । नगर निगम की टीम ने मौके पर पंहुच कर पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज करवाया। पुलिस ने नोटों को सावधानीपूर्वक उठाकर जब्त कर लिया। घटना देखकर यह भी प्रतीत होता है कि नोट फेंककर कोई शरारती तत्व साजिश कर रहा हो, लोगो को भड़काने की।  



नगर निगम के खाद्य अधिकारी हरेन्द्रसिंह ठाकुर ने बताया कि वार्ड 24 रामनगर क्षेत्र में नोटों के पड़े होने की सूचना मिली थी। नोटों में से एक नोट एक सब्जी विक्रेता ने भी उठा लिये थे। क्षेत्रवासियों ने नोट उठाने के लिए मना किया था। बाद में सब्जी विक्रेता से नोट लेकर उसे सेनेटाइज किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से सब्जी वाले से उसकी सब्जी जब्त कर नष्ट करने के लिए भेज दी गई हैं। साथ ही संपूर्ण क्षेत्र को भी सेनेटाइज किया गया है। ठाकुर ने बताया कि कुल 3 नोट हमें उक्त स्थान से मिले हैं लेकिन रहवासियों का कहना है कि और भी नोट हो सकते हैं जो किसी व्यक्ति द्वारा उठा लिए गये होंगे। 



सोशल मिडिया पर इसे लोगों द्वारा कोरोना के डर को फैलाने तथा नोट फेंककर आम व्यक्ति को डराने की साजिश बताया जा रहा है। हालांकि नोट से संक्रमण फैलने की आशंका भी सही है। इससे संक्रमण फैलने में देर नही लगेगी। आपको बता दें वार्ड 24 में नोटों के मिलने के बाद इन विडियों को अलग-अलग क्षेत्रों को बताकर लोगों के पास व्हाट्सअप ग्रुपों में भेजकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। जनता ध्यान दें कि उक्त विडियों को अन्य लोगों को न भेजकर अपनी सही बुद्धि का परिचय दिया जावे ताकि नोट फेंकने वाले साजिशकर्ताओं की योजना निष्फल हो जावें। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में