पुलिस लाॅक-डाउन कर्फ्यू आदेश का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध सख्त,  कन्नौद-सतवास की सड़कों पर निकाला फ्लैग मार्च


चंचल भारतीय✍️,कन्नौद -सतवास

वर्तमान परिदृश्य में कोरोना वायरस से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से  देवास जिले की तहसील कन्नौद -सतवास आम जनता की सुविधा, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लॉक-डाउन/कफ्र्यू के पालन में डॉक्टर नीरज चौरसिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर कन्नौद व सतवास के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया इस दौरान के.सी परते अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कन्नौद , बृजेश सिंह कुशवाह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कन्नौद, सुश्री प्रियंका चौरसिया तहसीलदार सतवास, थाना प्रभारी जयराम चौहान कन्नौद, थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर सतवास, अविनाश सुनानिया नायाब तहसीलदार कन्नौद, राजेश मिश्रा मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्नौद, सतवास मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्नौद  व जिसके अंतर्गत अति आवश्यक खाद्य एवं चिकित्सीय सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के आवगमन व व्यापार आदि को जनहित में बंद किया गया है।


जनहित को ध्यान में रखते हुए, उक्त लाॅक डाउन आदेश का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत  पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर, लाॅक डाउन/कर्फ्यू  का उल्लघंन कर बिना कारण से बाहर घूमने वालों, दुकान आदि खोलकर भीड़ लगाकर व्यवसाय करने वालों आदि के विरूद्ध उचित वैधानिक एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है। 

 

गौरतलब रहे कि प्रधानमंत्री जनधन खातों में महिलाओं को ₹500 की सहायता राशि भेजी गई है जिसको लेकर बैंक व कियोस्क सेंटरों पर भीड़ उमड़ी हुई है जिसको लेकर भी प्रशासन की टीम ने अव्यवस्थाओं को लेकर चिंता व्यक्त की।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में