क्षिप्रा में आयुर्वेदिक औषधि का वितरण
कोरोना के रूप में व्याप्त इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए है। उन्ही तारतम्य में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय क्षिप्रा जिला देवास के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र भार्गव और उनकी टीम के श्रीमती ज्योति अन्वेकर, श्रीमती उमा गुप्ता, द्वारा ग्राम क्षिप्रा देवास में आयुर्वेदिक औषधि त्रिकटु चूर्ण और संशमनी वटी का घर घर जाकर वितरण किया गया। और लोगो को इस औषधि के फायदे बताये।
डॉ भार्गव ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण उन लोगो मे घातक प्रभाव दिखा रहा है जिनकी इम्युनिटी कमजोर है या जो व्यक्ति पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है ऐसी स्थिति में यह आयुर्वेदिक औषधि लोगो मे इम्युनिटी बढ़ाने का काम करती है जिससे कि रोगों का आक्रमण शरीर पर जल्दी नही होता है और व्यक्ति रोगों से बच रहता है।
कोरोना वायरस के लक्षण में सर्दी, खांसी, बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ होती है तथा गले में कफ जमा होने लगता है जिससे स्वास लेने में तकलीफ होती है अतः इस त्रिकटु चूर्ण का कड़ा बनाकर पीने से गले मे आराम मिलता है तथा जमा हुआ कफ पिघल जाता है।
इस औषधि वितरण कार्य मे क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना ने लोगो को घर पर रहने और बाहर ना निकलने का निवेदन किया तथा बार बार हाथ धोने की अपील की है।
Comments
Post a Comment