कोरोना से युद्ध मे मध्यप्रदेश पुलिस को सदमा ! कोरोना संक्रमित थाना प्रभारी की हुई मौत ?
कोरोना से नहीं हुई मौत जांबाज सिंघम की ?
कोरोना वायरस के कारण देश में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गई हैं। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के खिलाफ जारी युद्ध के बीच कोरोना पॉजिटिव पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई ।
कोरोना वायरस की चपेट में स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। इंदौर कोरोना वायरस का बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। इंदौर में बीते दिनों कई स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। इनमें पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी।
कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 45 वर्षीय देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी थे। पिछले 10 दिनों से अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि देर रात तीन बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है पल्मोनरी एम्बुलिजम से जूनि इंदौर टी आई की मौत हुई है। उनकी पहली रिपोर्ट के बाद कोरोना की लगातार 2 रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। वह चंद्रवंशी आज डिस्चार्ज होने वाले थे। जूनि इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी 19 दिन से अरविंदो हॉस्पिटल एडमिट थे, उन्हें 30 मार्च को एडमिट किया । पहली रिपोर्ट पॉजिटिव थी। उसके बाद दो रिपोर्ट नेगेटिव आयी। एक बार स्वास्थ्य बिगड़ा था पर फिर लगातार सुधार हुआ , दोनो 13 और 15 अप्रेल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चंद्रवंशी को डिस्चार्ज करने का विचार शुरू हो गया लेकिन कल रात 11.30 बजे अचानक सांस चली और हार्ट रेट तेज हो गयी।
डॉक्टर विनोद भंडारी के अनुसार इन्हें पल्मोनरी एम्बुलिजम हुआ है जो एक तरह का हार्ट अटैक है जो नार्मल लोगो मे भी होता है। यही इनकी डेथ का मुख्या कारण है क्योंकि कोरोना तो खत्म हो चुका था और दो रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी थी। हालाँकि कोरोना भी पल्मोनरी से सम्बंधित अर्थात छाती रोग से समन्धित रोग ही होता है।
Comments
Post a Comment