कोरोना संक्रमण के खिलाफ महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा
सेवा कार्य के साथ-साथ अपने कर्त्तव्यों के प्रति सजग है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
देवास महिला बालविकास विभाग के वॉरियर्स के जज्बे के आगे हारेगा कोरोना- गांव - गांव में विभाग की टीम ने की किलेबंदी
देवास / वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रति सजगता के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इन गंभीर परिस्थितियों में भी निर्बाध रूप से सेवा प्रदाय करने व महामारी से सुरक्षा हेतु जागरूकता लाने का अथक प्रयास किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला देवास द्वारा जिले में पूरी सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ कर रही है। उनके द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति सजग किया जा रहा है, वही वे ग्राम के आने-जाने वाले मार्गों में प्रहरी बनकर चौकीदारी भी कर रही है तथा नागरिकों रोककर मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित करने का भी कार्य कर रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की पूछताछ तथा अन्य जानकारियों एकत्रित करने का कार्य भी कर रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रेलम बघेल ने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है नगर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अमला काफी सक्रीय है। ग्रामीण इलाको में महिला एवं बालविकास विभाग की मैदानी कार्यकर्ता इस समय काफी अहम् भूमिका अपने जिला अधिकारियो के नेतृत्व में निभा रहे है। जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,सचिव,आशा एक टीम के रूप में यहाँ काम करते हुवे अपने अपने क्षेत्र के ग्रामीण इलाको को कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए गांव में बाहरी लोगो के प्रवेश बंद करने सहित ग्रामवासियो को जागरूक करने काम काम बखूबी कर रहे है जिसका ही नतीजा है की अभी ग्रामीण क्षेत्र से कोई खबर यहाँ देखने को नहीं मिली है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रेलम बघेल ने बताया कि देवास में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में विविध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में शहर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में लॉकडाउन का पालन कर ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ अमला टीमवर्क के रूप में चाहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हो या सहायिका या फिर सचिव और उनके साथ आशा व चौकीदार आदि द्वारा मुख्य रास्ते बंद किए जा रहे हैं ताकि ग्राम की सुरक्षा हो सके एवं सभी ग्रामीणजन को इस महामारी के प्रति जागरूकता एवं खानपान,राशन,पानी की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने व ग्रामीणों को घर में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है। विभाग का मैदानी अमला इस कार्य में अपनी महती भूमिका निभा रहा है .
कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र के 6 माह से 6 वर्ष तक आयु के समस्त बच्चों, गर्भवती व धात्री माताओ को घर-घर जाकर पोषण आहार वितरण किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं कपड़े के मास्क बना कर क्षेत्रवासियो को वितरित किए जा रहे हैं। सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति के दौरान जबकि समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र बन्द है, इसके बावजूद भी विभागीय कार्यो में जैसे गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, आयरन फोलिक एसिड सहित अन्य आवश्यक गोलियां व पोषाहार वितरण आदि बाधित ना हो इस संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्ण निष्ठा से प्रयास किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ धुलाई के तरीकों का प्रदर्शन कर संक्रमण से बचाव में इसके महत्व को बताया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण, बीमारी के लक्षण व इससे बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही लोगो को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सामाजिक दूरी का पालन करने, अपने घरों पर ही रहने, मास्क का उपयोग करने, साबुन से अच्छी तरह हाथ धोए बिना आँख, नाक, मुंह आदि को ना छूने के संबंध में जानकारी देकर इस महामारी से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक परिवारो का सर्वे कर कोरोना वायरस कोविड-19 हेतु स्क्रीनिंग की जा रही है तथा संक्रमण से क्षेत्र के बचाव हेतु भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment