कोरोना महामारी से युद्ध लड़ रहे कर्मवीरों पर पत्थरों से हमला, थप्पड़ मारे, मोबाइल भी तोड़ा !


Indore : 18 April 2020


इंदौर। कोरोना महामारी से युद्ध लड़ रहे कर्मवीरों पर एक बार फिर हमला हुआ है। इंदौर की इस घटना ने एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। पिछले 15 दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले की यह तीसरी घटना है। पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में शनिवार को एक बदमाश ने सर्वे करने गई टीम पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाश का नाम पारस यादव बताया जा रहा है। सुबह तीन महिला कर्मचारियों की टीम कोरोना  को लेकर सर्वे करने गई थी। तभी वहां मौजूद एक बदमाश आया और उसने महिला कर्मी को धक्का देकर गिरा दिया और थप्पड़ मारने लगा। यह ही नहीं बदमाश ने महिलाओ पर पत्थर भी बरसाने शुरू कर दिए।  बाद में महिला का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। बदमाश ने पड़ोसियों पर भी लोगों पर भी चाकू से हमला कर दिया। जिसमे तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी यादव क्षेत्र में कच्ची शराब बेचने का काम करता है और वह आदतन अपराधी भी है। उस पर गांजा बेचने का भी आरोप है। शुक्रवार रात को ही उसका विवाद पड़ोसियों से हुआ था। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को भी इसी बात को लेकर उसका पड़ोसियों से विवाद हो गया था। सुबह भी वहां तनाव का माहौल था। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे इंचार्ज प्रवीण चौरे के मुताबिक सर्वे टीम को मोबाइल पर ही डाटा एंट्री करनी होती है। एक महिला कर्मचारी जब मोबाइल पर डाटा अपडेट कर रही थी, तभी आरोपी को लगा कि वो महिला किसी को शिकायत कर रही है। इसके बाद व चाकू लेकर महिला पर दौड़ पड़ा। अन्य वर्कर वहां से हट गई।



पुलिस के मुताबिक आरोपी पारस यादव के शराब बेचने की जानकारी मिली है। उसके पड़ोस में अशोक और कमल यादव रहते हैं। पड़ोसियों ने दोनों तरफ लाइट लगा दी है। पारस को ऐसा लग रहा है कि इन्होंने लाइट मेरे कारण ही लगाई है और यहां की सारी जानकारी पुलिस को देते हैं। रात में मोबाइल टीम क्षेत्र में गई थी तो किसी ने बताया कि पारस यहां बदमाशी कर रहा है। इस पर आरोपी को लगा कि इन्होंने ही पुलिस स शिकायत की थी। इसी बात को लेकर सुबह तीनों में विवाद हो रहा था। इसी बीच सर्वे करने गई महिला को मोबाइल चलाता देख पारस यादव को लगा कि महिला ने या तो उसका वीडियो बनाया है या किसी को शिकायत की है। इस पर उसने हमला कर दिया।


News Source : Social Media and Media Reports ...


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !