कोरोना की जंग में सहभागी बन युवा मंडल आरोग्य सेतु एवं दीक्षा एप के प्रति कर रहे लोगो को प्रोत्साहित
देवास। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न समस्याओं से जूझने में नेहरू युवा केंद्र, देवास के युवा मंडलों के सदस्य अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से बचने के लिए जारी उपायों एवं सावधानियों को जन जन तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। युवा मंडल सदस्यों को यह भी निर्देश दिया गया है की नेहरू युवा केंद्र द्वारा निर्धारित आयु वर्ग समूह के अलावा भी हर ग्रामीण तक सुरक्षा उपाय एवं सावधानियों की जानकारी पहुंचाना समय की आवश्यकता है। युवा मंडल के सदस्य ग्रामीण स्तर पर लॉकडाउन को सुनिश्चित करने, ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा सैनिटाइजिंग करने आदि में भी सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय आवश्यकता अनुसार युवा मंडल सदस्य बैंकों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने में भी मदद कर रहे हैं। एक और महत्वपूर्ण कार्य युवा मंडलों के सदस्य कर रहे हैं वह है घर में फेस मास्क बनवाना। युवाओं को घर में मास्क बनाने का प्रशिक्षण वीडियो के माध्यम से दिया जा रहा है, फल स्वरूप व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र के अलावा युवा घरों घर फेस मास्क बनाने को प्रोत्साहित कर रहे है। अब तक 4500 से अधिक फेस मास्क घरों में बनाकर जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं। कोरोना से जंग में आरोग्य सेतु एप अत्यन्त सहायक हो सकता है। अतः युवाओं को लक्ष्य दिया गया है कि वह अपने अपने कार्य क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में आरोग्य सेतु एप के बारे में लोगों को जागरूक करें एवं उसके उपयोग के तरीकों एवं फायदों के बारे में लोगों को बताएं।
नेहरू युवा केंद्र ने संदेश फैलाने के लिए चेन सिस्टम डेवलप किया है जिसकी वजह से जिला कार्यालय द्वारा दिया गया कोई भी संदेश थोड़ी ही देर में हजारों युवाओं तक पहुंच जाता है। भारत सरकार ने आई गॉट प्लेटफार्म पर दीक्षा के माध्यम से कोरोना के संबंध में प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्लेटफार्म के द्वारा सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित कर रहे हैं। आगामी दिनों में नेहरू युवा केंद्र का लक्ष्य है कि आई गॉट प्लेटफार्म से 5000 युवाओं को जोड़ा जाए ताकि वह कोरोना के संबंध में प्रमाणिक जानकारी प्राप्त कर उसका प्रचार प्रसार कर सकें। युवाओं को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने गांव में बुजुर्गों एवं बीमारों का विशेष ख्याल रखें, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर तुरंत संबंधित अमले को इसके बारे में सूचित करें।
Comments
Post a Comment