खुली हुई शराब दुकान ! वायरल विडियो है इस शहर की एक शराब दुकान का ...जानिए क्या है विडियो के पीछे 

 



भारत सागर डेस्क, राहुल परमार पूरे प्रदेश में शराब की एक दुकान पर शराब देते हुए विडियो वायरल हो चुका है। विडियो को अलग- अलग लोग अलग प्रकार से वायरल कर रहे हैं। जिसमें दुकान संचालक दुकान पर आये ग्राहकों को शराब की बोतल देने से पूर्व हाथ धुलवाकर सेनेटाइज करवा रहे हैं। साथ ही मास्क का विरतरण कर उन्हें जागरुक करने भी किया जा रहा है। उक्त दुकान पर इस दौरान लाईन में लगकर लोग खरीदारी कर रहे हैं। दरअसल उक्त विडियो के दौरान लॉकडाउन प्रारंभ ही हुआ था।



उस दौरान शराब की दुकानें खुली हुई भी थी। शराब दुकान की खबर जो वर्तमान में वायरल हो रही है, वह सी दौरान बनाई गई थी। आपको बता दें यह शराब दुकान देवास शहर के किनारे क्षिप्रा के पास की है। वर्तमान में प्रदेश में किसी भी दुकान को खोलने की अनुमति प्रदेश सरकार ने नही दी है।



" जिले सहित प्रदेश में किसी भी शराब दुकान को खोलने की अनुमति नहीं है। शासन के निर्देश 20 अप्रेल तक हैं। उसके बाद जो भी स्थिति बनेगी उसी अनुरुप दुकानों को संचालन करने के लिए अनुमति दी जाएगी। देश में तीन प्रकार के जोन भी बनाए जाने हैं जिसमें ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन होंगे, उसके अनुसार जो भी दिशा निर्देश शासन देगा वही दुकानों को खोलने के नियम भी होंगे। यह विडियो देवास की एक शराब दुकान का है जो कि ड्राय डे घोषित होने के पूर्व का है। इसमें यह भी निर्देश थे कि दुकानों के संचालन के लिए हाथों को सैनेटाइज करवाना, मास्क पहनना आदि कोरोना से बचाव की सावधानियों का पालन करवाना आवश्यक था। "


- विक्रमदीप सांगर, सहायक आबकारी आयुक्त अधिकारी, जिला देवास 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में