खातेगांव में कोरोना योद्धा पर हमला, कैसे करेंगे सेवा ?
खातेगांव। कोरोनावायरस कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी को खत्म करने के लिए कोरोना वॉरियर्स के सदस्य स्वेच्छा से सेवा में लगे हुए हैं और देश को कोरोनावायरस से मुक्त करने के अपने अपने घर परिवारों को छोड़कर एक जंग लड़ रहे है । ऐसे मे शुक्रवार सुबह नगर के कोयला मोहल्ले में सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मियों पर कुछ लोगों के द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । हमले में एक सफाई कर्मी को हाथ कंधे व हाथ में ज्यादा चोट आने से इंदौर रेफर किया गया। घटना के बाद आनन-फानन में नगर के सभी सफाई कर्मचारी अपने वाहनों के साथ नगर पंचायत सीएमओ आनंदीलाल व दरोगा को लेकर थाना पहुंचे । थाना पहुंचकर नगर परिषद सीएमओ आनंदीलाल वर्मा व सफाई कर्मचारियों ने आवेदन देकर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। नगर परिषद खातेगांव के दरोगा दानू पहलवान ने प्रशासन को बताया कि नगर के सभी सफाई कर्मी अपने घर परिवार और अपनी जान जोखिम में डालकर आज नगर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चला रहे हैं ऐसे में सफाई कर्मचारियों के ऊपर हमला होता है तो यह बहुत निंदनीय है और इस तरह की घटना के बाद सफाई कर्मचारी नगर में अपनी सेवाएं देने में समर्थ नहीं रह पाएंगे।
नगर पंचायत कर्मचारी अधिकारियों के आवेदन के बाद खातेगांव थाने पर हमलावरों के खिलाफ अपराध क्रमांक 146 / 2020 धारा 307, 353, 294, 34 भादवि 3(1)rs3 (2)va scst एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया। थानाप्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने जनकारी देते बताया कि फरियादी आशीष बडगूजर पिता रामेश्वर बडगुर्जर जाति मेहतर 20 वर्ष निवासी ग्राम राजोर मैं खातेगांव थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मैं ग्राम राजोर रहता हूं मैं और दीपक कलोसिया निवासी ग्राम राजोर हम दोनों विगत 3 साल से नगर परिषद खातेगांव में सफाईकर्मी के रूप में काम करते हैं रोजाना की तरह शुक्रवार को भी सुबह मैं दीपक व चंकी चिंतामन तीनों कोयला मोहल्ले में नाली की सफाई करने के लिए गए थे तभी करीब 7:30 बजे मैं आदिल खान के घर के सामने नाली की सफाई कर रहा था कि उसी समय आदिल पिता हबीब हाथ में कुल्हाड़ी लिए आया व बोला कि सालों भाग लो सुबह-सुबह नाली निकालते हो जिससे बदबू आती है इतना कहते हुए उसनें मुझे जान से मारने के लिए कुल्हाड़ी मेरे सिर पर मारी तो मैंने अपना फावड़ा उठाकर बचाव किया व वहाँ से भागकर थोड़ी दूर पर काम कर रहे दीपक कलोसिया के पास पहुंचा मेरे पीछे-पीछे आदिल भी खुला डिश लेकर दौड़ता हुआ आया तो दीपक बीच-बचाव करने लगा तभी आदिल ने कुल्हाड़ी जान से मारने की नियत से दीपक कलोसिया को सिर में मारी तो उसने कुल्हाड़ी पकड़ ली जिससे दीपक के दाहिने हाथ व गले पर चोट लगी जिससे की खून निकलने लगा फिर दूसरा वार किया तो दीपक के बाएं हाथ की कलाई पर कुल्हाड़ी लगी जिससे दीपक गिर गया तो फिर आदिल ने दीपक के सीने पर कुल्हाड़ी मारी तो दीपक ने कुल्हाड़ी पकड़ ली। मैं चिल्लाया बचाओ बचाओ तो थोड़ी दूरी पर काम कर रहे हैं चंकी चिंतामन दौड़कर आया उसने भी बचाव किया । इतने में आदिल के पिता हबीब खान व भाई आरिफ आ गए। और दोनों मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए बोले कि इन भंगियों को मारो । लाठी लेकर हम लोगों को मारने के लिए दौड़े तो चिल्ला चोट सुनकर हमारें दरोगा राजेश लोदवाल और मोहल्ले के जाहिद हुसैन आरिफ हुसैन आ गए तो उन्हें देखकर ये तीनों भाग गए जिसके बाद दीपक को शासकीय सामुदायिक केंद्र खातेगांव लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद देवास रेफर किया गया।
Comments
Post a Comment