जिले में कोरोना के बढ़े मरीज, संख्या पंहुची 31 पर, 6 की मौत 


उज्जैन। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही है। आज दिनांक तक मिडिया हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज एक मरीज के पॉजिटीव आने के बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 31 हो गई है जिसमें 06 मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। इसमें 4 मरीजों के सैम्पल अन्य जिलों में लिए गए थे। हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि अभी तक 4 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। 


देखें कोरोना हेल्थ बुलेटिन -



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग