जिले में बढ़े कोरोना संक्रमित प्रकरण, आठवां मामला आया सामने, वृध्द की मौत ! आखिर प्रशासन क्यों छुपा रही हैं आंकडे़ ?
देवास । प्रशासन द्वारा कोरोना की जानकारी के लिए रोजाना हेल्थ बुलेटिन के माध्यम से आंकडे़ मिडिया को उपलब्ध करवायें जाते हैं। इन आंकड़ों में समस्त प्रकार की जानकारी होती है। जिसमें कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या, कोरोना से मृत मरीजों की संख्या आदि होती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों में असंमजस की स्थिति बनी हुई है।
मिडिया बुलेटिन में आंकड़ें देखें जाएं तो पिछले दिनों देवास में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 है तथा अन्य को इन्दौर के आंकड़ों में जोड़कर बताया जा रहा है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इन मरीजों का उपचार इन्दौर के अस्पतालों में किया जा रहा है। जबकि इनमें से एक मरीज अमलतास अस्पताल देवास में भर्ती है। उक्त मरीज ने प्रशासनिक अधिकारियों और मिडिया को फोन कर अस्पताल के लापरवाही वाले ईलाज की सूचना भी दी लेकिन अधिकारियों के सिर में जूं तक नही रेंगी।
इस प्रकार लापरवाही से ही लोग घबरा रहे हैं। आंकडों में इस प्रकार के व्यवस्थीकरण से काफी अंसमजस की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के आंकड़ों में यह आंकड़ा 8 हो चुका है। जानकारी अनुसार हाटपिपल्या निवासी भूरे खां की रिपोर्ट पॉजीटीव आई है। इन्हें इन्दौर में एक अस्पताल में भर्ती किया गया था अलसुबह इनकी मृत्यु की पुष्टि की गई है।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति हाटपिपल्या के कोरोना से मृत इकबाल के रिश्ते में थे। इस प्रकार कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या जिले में आठ हो चुकी है।
लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से जनता को सावधानी की आवश्यकता है । घर में रहे, सुरक्षित रहें।
Comments
Post a Comment