जिले में बढ़ा एक और कोरोना संक्रमित मरीज, संख्या हुई 19
देवास। देवास में कोरोना के संक्रमण की गति धीमे धीमे अपने पंख पसार रही है । देर शाम आई एक सूची में देवास के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटीव पाई गई। मरीज का नाम ज़ायदा बी निवासी आनंद नगर बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का उपचार चल रहा है तथा पिछले कुछ दिनों पहले महिला की तबियत ख़राब होने के चलते जिला चिकित्सालय में महिला को भर्ती किया गया था। इस प्रकार देवास में कुल कोरोना पॉजिटीव का आंकड़ा 19 पर पंहुच गया है। वहीं अभी तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
12 मरीजों का स्वास्थ्य ठीक हो जाने और उनकी रिपोर्ट नेगिटीव आने के बाद उन्हें अस्पताल से दी छुट्टी
आयसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन वार्ड के 27 मरीजों को दी जा सकती छुट्टी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . आर . के . सक्सेना ने बताया कि अमलतास अस्पताल में भर्ती कोरोना पीडित पाजिटिव मरीजों में से 8 मरीजों की हालत में सुधार को देखते हुए कल उनकी जांच हेतु सेम्पल लिये जायेंगे और रिपोर्ट नेगिटिव आने पर उन 8 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी जायेगी । कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय एवं सी. ई. ओ . जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले के नेतृत्व में तथा स्वास्थ विभाग के डॉ . अतुल बिड़वई तथा अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन और अमलतास अस्पताल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ . अश्विन सोनगरा की टीम के अथक प्रयासों से अमलतास अस्पताल के आयसोलेशन वार्ड के 12 मरीजों का स्वास्थ्य ठीक हो जाने और उनकी रिपोर्ट नेगिटीव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । शनिवार को भी लगभग 27 अन्य आयसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन वार्ड के मरीजों को भी छुट्टी दी जा सकती हैं ।
Comments
Post a Comment