इन चीजों के सेवन पर प्रदेश में हो सकती है लोगो को सजा !
मध्यप्रदेश में अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूरी तरीके से प्रतिबंधित होगा। सरकार ने थूकने को प्रतिबंधित करने के साथ ही गुटखा और तंबाकू खाने पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि थूकने से कोरोना का संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावना होती है। ऐसे में थूकने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध होगा। थूकने वालों के खिलाफ जुर्माना बल्कि दंड देने का भी प्रावधान किया जाएगा ।
गुटखा और तंबाकू खाने पर प्रतिबंध
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गुटखा और तंबाकू खाने पर भी अब प्रतिबंध होगा क्योंकि गुटखा और तंबाकू खाने वाले सबसे ज्यादा थूकने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे अभियानों को सफल बनाने के लिए गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाई जाए।
गौरतलब है कि सरकार ने पहले ही 3 मई तक शराब की बिक्री पर रोक लगा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि फिलहाल प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी। 3 मई को लॉक डाउन खत्म होने पर शराब की बिक्री पर सरकार निर्णय लेगी।
Comments
Post a Comment