देवास में बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, नये 3 कोरोना पॉजीटीव, आंकड़ा पंहुचा 18

 



देवास। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिले में हुई सर्वप्रथम मौत जो कि इकबाल नामक व्यक्ति की थी, के परिवार में पानीगांव में क्वारेंटाइन किया गया था। आज आई एक सूची में दो पॉजिटीव मरीजों के नाम पानीगांव से ही है। कोरोना से संक्रमित मरीजों में मुमताज तथा शानम नामक दो मरीजों के नाम शामिल हैं। जबकि एक अन्य मरीज देवास शहर के सम्यक विहार का है। मरीज का नाम भूरेलाल बताया जा रहा है। इनकी मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिलें में कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 तक पंहुच गया है। जिसमें 5 लोगों की अभी तक मृत्यृ हो चुकी है। पानीगांव के दोनो कोरोना संक्रमित मरीज मृतक इकबाल के परिवार से बताये जा रहे हैं। 



आंकड़ों की दर में हो रही लगातार वृध्दि को देवास की जनता अब भी सामान्य समझ रही है। प्रशासन के अनेक अनुनय विनय के बाद भी रोड़ सायं काल और सुबह जल्दी रोड़ पर आकर भ्रमण करने लगते हैं। साथ ही इनके द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जाता । ऐसे में संक्रमण का खतरा लगातार देवास में बढ़ता जा रहा है। 
उधर अस्पताल में भर्ती मरीजों पर भी ध्यान नही रखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मरीजों को अमलतास अस्पताल में सामूहिक रुप से रखा जा रहा है। ऐसे में यदि कोई संक्रमित मरीज होगा तो वहां रह रहे सभी मरीजों को संक्रमण का खतरा होना कोई बड़ी बात नही है।  


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग