देवास अलर्ट पर ! एक ही दिन में कई पॉजिटिव बढ़े, संख्या हुई 13, जिसमे 4 की हुई मौत
देवास। देवास जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव की संख्या में लगातार वृध्दी हो रही है। अब देवास जिले में कोरोना पॉजीटीव मरीजों का आंकड़ा 13 तक पहुंच गया है।
पिछले दिनों हाटपिपलिया के कोरोना पीड़ित मृतक इकबाल मंसूरी की माता बानो बी का निधन हो गया था। उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ में इकबाल मंसूरी के पुत्र गुलरेज की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पीठा रोड निवासी जाकिर उद्दीन, रघुनाथपुरा निवासी महिला नूर बेगम, नई आबादी निवासी हीरालाल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला में कोरोनावायरस पॉजिटिव की संख्या अब 13 हो गई है जिसमें 4 की मौत हो चुकी है। चार मौतों में इक़बाल , बानो बी, भूरे खां तथा नूर बेगम के नाम है। हाटपिपलिया के कोरोना पीड़ित मृतक इकबाल मंसूरी तथा उनकी माता बानो बी और नूरबेगम का निधन पूर्व में हो गया था। वही आज भूरे खा की मृत्यु हुई है जिसे संभवतया विभाग देवास की बजाय इंदौर में गिनती कर रहा है ।
सभी आंकड़े देवास जिले के हैं किन्तु इनमे से प्रशासन देवास में किसे देवास गिनती में रखता है किसे नहीं, यह प्रशासन पर और स्वास्थ्य विभाग पर निर्भर करता है।
Comments
Post a Comment