बेफिजूल घूमने वाले पर पुलिस की गांधीगिरी, कान पकड़कर लगवाई उठक बैठक
देवास/कन्नौद चंचल भारतीय✍️
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बृजेश सिंह कुशवाहा ने बेफिजूल मोटरसाइकिल से घूमने वाले को सबक सिखाते हुए दिखाई गांधीगिरी कान पकड़कर लगवाई उठक बैठक व समझाइश देते हुए कहा कि कि कोरोना वायरस संक्रमणकारी गंभीर बीमारी से बचने के लिए घर में रहें सुरक्षित रहें लॉक डाउन का पालन करें, साथ में प्रमोद कश्यप पुलिस उप निरीक्षक कन्नौद व आरक्षक मौजूद थे।
Comments
Post a Comment