बैंक के सामने लगी भीड़, सोशल डिस्टैन्सिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी


टोककला।  पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया हुआ है। लोग कोरोना महामारी के चलते सभी सावधानियों और नियमो का पालन कर रहे हैं।  लेकिन टोंक कला में लॉक डाउन के नियमो की धज्जियाँ क्षेत्र वासी ही उड़ाते हुए दिख रहे है।  रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को टोककला में जैसे ही बैंक खुली वैसे ही बैंक के बाहर लोगो का जमावड़ा लग गया। दरअसल जनधन खातों में केंद्र सरकार के द्वारा डाली गई राहत राशि के आहरण के कारण यह भीड़ हो सकती है। कई क्षेत्रों में लोगो का यह जमावड़ा देखा जा सकता है।  यहाँ तक कि जनता को यह भी भ्रम है कि आयी हुई राहत राशि पुनः वापस हो जाएगी जबकि ऐसा कुछ नहीं है।  बैंक आफ इंडिया की शाखा के बाहर ग्राहकों की भीड़ लगने से कई लोग जो इस महामारी में  सावधानी पूर्वक बचकर रह रहे है उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बैंक के बाहर किसी प्रकार के नियमो का पालन नहीं किया जा रहा था और न ही सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन किया जा रहा था । ग्राहक बैंक के बाहर पास-पास बैठे दिखाई दिये। कोरोना वायरस की बिमारी को ध्यान में रखकर बाहर निकलने पर सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना अनिवार्य होता है । इस सम्बन्ध में बैंक प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए जिससे कि सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन हो सके साथ ही कोरोना महामारी से बचने में सहायता हो सके।  


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में