अहिरवार बने कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष



देवास। समता साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी.एस.तांडेकर ने खंडवा के वरिष्ठ समाजसेवी आर.पी.अहिरवार को समता साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश का कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री अहिरवार की नियुक्ति पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री सूरज कैरो, सी.एम. धूलिया, बी.एल. परमार,डॉ. तारा परमार शिवराम कृष्णन, लीलाधर रलौती, संतोष बारोलिया,ब्रह्म दास सूर्यवंशी, राजेंद्र प्रसाद परमार, संजय गोलिया, सुमित मालवीय, मानसिंह अंगोरिया, डॉ. माखन धानक, मोहनलाल मांडरे,दिलीप आंवले, शंकरलाल मालवीय, मुकेश सूर्यवंशी, जगदीश कुमार शीतल, सी. एल. पंवार,मोहनदास,बृजेश कुमार,चंदरलाल नेरोलिया, द्रोपकिशोर मडा़वी,पूरणविकास गोडय़ाले, रविप्रकाश सोनोवाल,श्रीमती राधा मीना, प्रकाश शीतोलें, भागीरथ मालवीय, राजेश ऐरवाल,विमल कुमार नागर, हरिशंकर पाटीदार, कमल किशोर प्रजापति आदि ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में