110 कोरोना पॉजिटिव इंदौर में नए, कुल संख्या पहुंची 696
इंदौर। भेजे गए कोरोना मरीजों के सेम्पल की जैसे जैसे जांच इंदौर आ रही है, वैसे-वैसे शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भेजे गए सेम्पलों की सूची में आज इंदौर में 110 नए कोरोना मरीज सामने आये है जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 696 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार कल रात तक 42 नए कोरोना मरीज पाए गए थे। जिससे इंदौर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 586 हो गई थी। आज सुबह प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 110 और नए मरीजों में कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह अब इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 696 हो गई है, हालांकि अभी भी कई जांच रिपोर्ट आना बाकी है। कई मरीज ठीक भी हुए है।
13 गंभीर में से 10 रिपोर्ट सामान्य
जड़िया के अनुसार इंदौर में 13 मरीज गंभीर अवस्था में थे, लेकिन अब सिर्फ तीन मरीज ही गंभीर है, वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना 586 पॉजिटिव मरीजों में से 392 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है। दिल्ली से आज जिन 110 मरीजों की रिपोर्ट मिली है उनमें से भी कई लोग 14 दिन गुजार चुके हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं होने से वे भी ठीक हो सकते है। कल क्वारेंटाइन क्षेत्र से भागे 5 लोग भी इसी शामिल थे।
See all india's Data here
https://www.mygov.in/covid-19/?cbps=1
Comments
Post a Comment