Posts

Showing posts from April, 2020

वन विभाग के रक्षक बने भक्षक बेशकीमती सागवान की लकड़ी जप्त

Image
कन्नौद वन परिक्षेत्र अधिकारी जे .डी. उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर वनरक्षक जयनारायण  बछानिया के निवास ग्राम नानासा अवैध रूप से कटाई गई सागवान की लकड़ी होने की सूचना मिलने पर टीम गठित कर दबिश दी गई दबिश के दौरान घर पर  59  नग  सागवान की लकड़ी जप्त की गई  जिसकी मात्रा 0.335 घन मीटर कीमत 18250 रू. है । मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 अंतर्गत दोषी वनरक्षक को निलंबन किया गया जांच हेतु  दल का गठन किया गया है।

अहिरवार बने कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष

Image
देवास। समता साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी.एस.तांडेकर ने खंडवा के वरिष्ठ समाजसेवी आर.पी.अहिरवार को समता साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश का कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री अहिरवार की नियुक्ति पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री सूरज कैरो, सी.एम. धूलिया, बी.एल. परमार,डॉ. तारा परमार शिवराम कृष्णन, लीलाधर रलौती, संतोष बारोलिया,ब्रह्म दास सूर्यवंशी, राजेंद्र प्रसाद परमार, संजय गोलिया, सुमित मालवीय, मानसिंह अंगोरिया, डॉ. माखन धानक, मोहनलाल मांडरे,दिलीप आंवले, शंकरलाल मालवीय, मुकेश सूर्यवंशी, जगदीश कुमार शीतल, सी. एल. पंवार,मोहनदास,बृजेश कुमार,चंदरलाल नेरोलिया, द्रोपकिशोर मडा़वी,पूरणविकास गोडय़ाले, रविप्रकाश सोनोवाल,श्रीमती राधा मीना, प्रकाश शीतोलें, भागीरथ मालवीय, राजेश ऐरवाल,विमल कुमार नागर, हरिशंकर पाटीदार, कमल किशोर प्रजापति आदि ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।

पुलिस क्या है   एक कविता ...

Image
पुलिस, पुलिस सुख-सुविधाओं का त्याग है , पुलिस अनुशासन का विभाग है। पुलिस, पुलिस देश भक्ति व जनसेवा का नारा है, पुलिस अमानवता से पीड़ितों का सहारा है। पुलिस, पुलिस नियम कानून की परिभाषा है, पुलिस अपराधों का गहन अध्ययन है जिज्ञासा है। पुलिस, पुलिस अमन व शांति का सबूत है, पुलिस अपराधियों के डरावने सपने का भूत है। पुलिस, पुलिस है तो देखो कितनी शांति है, पुलिस नहीं तो चाराें तरफ क्रांति है। पुलिस, पुलिस जनता की सेवा के लिए त्योहार व परिवार छोड़ देती है, और पुलिस की पत्नी करवा चौथ का व्रत फोटो देखकर तोड़ देती है। पुलिस, पुलिस कभी ठंड में ठिठुरती तो कभी गर्मी में जल जाती है। फिर भी उसे परिवार के लिए एक दिन की छुट्टी नहीं मिल पाती है। पुलिस, पुलिस त्याग है तपस्या है साधना है। पुलिस जनता रूपी देवता की करती सेवा और आराधना है। जनता अक्सर ये क्याें भूल जाती है। कि गोली तो पुलिस भी अपने सीने पर खाती है। शहीद सिर्फ सीमा पर जवान नहीं होता, सैंकड़ों की संख्या में पुलिस भी देश के अंदर जान गंवाती है। लोग कहते है पुलिस कहा है। मैं कहता हूं पुलिस हर जगह है। पुलिस, पुलिस सांप्रदायिक तनाव में है, पुलिस राजनीतिक...

जय हिंद ! सिंघम चंद्रवंशी को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई ... 💐

Image
  इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले पुलिस निरीक्षक को भावुक माहौल के बीच रविवार को राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गयी।चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस निरीक्षक की अंत्येष्टि शहर के रामबाग मुक्तिधाम में की गयी। पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की किट पहनकर अंत्येष्टि में शामिल हुए और अपने दिवंगत साथी की तस्वीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें अंतिम सफर पर रवाना किया। अंत्येष्टि के दौरान कतारबद्ध पुलिस कर्मियों ने हवाई फायर कर दिवंगत अफसर को सलामी दी। उनके अंतिम संस्कार के दौरान सभी पुलिस कर्मियों ने कोविड-19 से बचाव के लिये शारीरिक दूरी बना रखी थी।पुलिस अफसर की अंत्येष्टि की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया उपयोगकर्ता उन्हें "कोविड-19 योद्धा" बताकर भावुक संदेशों के साथ श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई उपयोगकर्ताओं का कहना है कि कोविड-19 के मोर्चे पर पुलिस अफसर के बलिदान का सम्मान करते हुए आम लोगों को कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करना चाहिये और अपने घरों में ही बने रहना चाहिये। पुलिस निरीक्षक के निधन पर म...

कोरोना की जंग में सहभागी बन युवा मंडल आरोग्य सेतु एवं दीक्षा एप के प्रति कर रहे लोगो को प्रोत्साहित

Image
  देवास। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न समस्याओं से जूझने में नेहरू युवा केंद्र, देवास के युवा मंडलों के सदस्य अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से बचने के लिए जारी उपायों एवं सावधानियों को जन जन तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। युवा मंडल सदस्यों को यह भी निर्देश दिया गया है की नेहरू युवा केंद्र द्वारा निर्धारित आयु वर्ग समूह के अलावा भी हर ग्रामीण तक सुरक्षा उपाय एवं सावधानियों की जानकारी पहुंचाना समय की आवश्यकता है। युवा मंडल के सदस्य ग्रामीण स्तर पर लॉकडाउन को सुनिश्चित करने, ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा सैनिटाइजिंग करने आदि में भी सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय आवश्यकता अनुसार युवा मंडल सदस्य बैंकों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने में भी मदद कर रहे हैं। एक और महत्वपूर्ण कार्य युवा मंडलों के सदस्य कर रहे हैं वह है घर में फेस मास्क बनवाना। युवाओं को घर में मास्क बनाने का  प्रशिक्षण वीडियो के माध्यम से दिया जा रहा है, फल स्वरूप व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र के अलावा युवा घरों घर फेस मास्क...

जानिए अमलतास अस्पताल में कोरोना मरीजों की सुरक्षा और सुविधाओं के बारे में

Image
देवास।  अमलतास अस्पताल के चेयरमैन सुरेश भदौरिया ने बताया कि देवास के अमलतास अस्पताल को जिले का एकमात्र कोविड़ अस्पताल घोषित किए जाने के बाद मरीजों का इलाज तथा मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा का कार्य जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित कार्य योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। क्षेत्र में कोरोना महामारी के संक्रमण की शुरुआत से ही अमलतास में सर्दी,  खांसी, बुखार के रोगियों के लिए अलग से एक ओ.पी.डी. बनाई गई, जहां प्रर्याप्त सुरक्षा साधनों के साथ चिकित्सकों द्वारा आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कर हिस्ट्री की जानकारी ली जाती है। यहां हर एक के लिए बैठने और जांच की अलग अलग व्यवस्था है। भर्ती होने वाले मरीजों के लिए तृतीय तल पर 5000 वर्ग फीट के 6 नवनिर्मित हाल में कोरोना वार्ड बनाये गये है, जिनमें प्रत्येक में प्रसाधन तथा मरीजों के आने जाने का मार्ग अलग अलग है। एक वार्ड ऐसे कम संदिग्ध मरीजों के लिए आरक्षित हैं जो किसी पाज़िटिव मरीज के सम्पर्क में नहीं आये किंतु उन्हें श्वास की या ह्रदय की कोई बिमारी है। एक अन्य हाल में ऐसे मरीजों को रखा गया है जो कोरोना संक्रमित मरीज के ...

विद्यालयों के लिए अच्छी खबर ! अशासकीय स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण के लिए एक वर्ष की छूट

Image
देवास।  राज्यशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के चलते अशासकीय स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण के लिये एक वर्ष की छूट दी गई है। यह अवधि पूर्व में दो बार बढ़ाई जा चुकी है। लॉकडाउन अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने पर संस्थाओं को होने वाली कठिनाईयों और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च 2021 तक के लिये अशासकीय स्कूलों की मान्यता को यथावत मान्य किया गया है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध ऐसे समस्त अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल, जिनकी मान्यता 31 मार्च, 2020 को समाप्त हो गई है, उन्हें म.प्र. माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं के मान्यता नियम 2017 (यथा संशोधित दिनांक 3 मार्च 2020) के नियम 6 अनुसार मान्यता नवीनीकरण के लिये इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया से छूट दी गई है। ऐसे विद्यालयों की मान्यता 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिये यथावत मान्य होगी। ऐसे सभी विद्यालयों को मान्यता नियमों में वर्णित मापदण्डों एवं शर्तों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।         इन सभी विद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये मान्यता नवीनीकरण के लिये निर्धारित शुल्क आगामी सत्र तक के लिय...

बैंक के सामने लगी भीड़, सोशल डिस्टैन्सिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी टोककला।   पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया हुआ है। लोग कोरोना महामारी के चलते सभी सावधानियों और नियमो का पालन कर रहे हैं।  लेकिन टोंक कला में लॉक डाउन के नियमो की धज्जियाँ क्षेत्र वासी ही उड़ाते हुए दिख रहे है।  रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को टोककला में जैसे ही बैंक खुली वैसे ही बैंक के बाहर लोगो का जमावड़ा लग गया। दरअसल जनधन खातों में केंद्र सरकार के द्वारा डाली गई राहत राशि के आहरण के कारण यह भीड़ हो सकती है। कई क्षेत्रों में लोगो का यह जमावड़ा देखा जा सकता है।  यहाँ तक कि जनता को यह भी भ्रम है कि आयी हुई राहत राशि पुनः वापस हो जाएगी जबकि ऐसा कुछ नहीं है।  बैंक आफ इंडिया की शाखा के बाहर ग्राहकों की भीड़ लगने से कई लोग जो इस महामारी में  सावधानी पूर्वक बचकर रह रहे है उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बैंक के बाहर किसी प्रकार के नियमो का पालन नहीं किया जा रहा था और न ही सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन किया जा रहा था । ग्राहक बैंक के बाहर पास-पास बैठे दिखाई दिये। कोरोना वायरस की बिमारी को ध्यान में रखकर बाहर निकलने पर सोशल डिस्टैन्सिंग ...

किसानों के लिए राहत के समाचार ! समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य शुरू, किसान बेच सकते हैं अपनी उपज

Image
देवास / जिले के उपार्जन केन्द्रों पर  समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशानुसार उपार्जन केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। साथ ही उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।     जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए उपार्जन केन्द्र पर  किसानों को एसएमस भेजकर बुलाया जा रहा है। जिन किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं उन्हें फोन कर बताया भी जा रहा है कि उपार्जन केन्द्र पर वृद्ध, बच्चों तथा अस्वस्थ्य व्यक्ति को लेकर न आएं। इसके साथ ही किसानों से मुंह को मास्क या गमछे से ढंकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईश भी दी जा रही है। उपार्जन केन्द्रों पर गुणवत्ता परीक्षक, नोडल अधिकारी, उपार्जन केंद्र ऑपरेटर एवं हम्मालों द्वारा मास्क का उपयोग किया जा रहा है तथा समय-समय पर हाथ सैनिटाइजर अथवा साबुन से साफ कराए जा रहे हैं।    क्रय केंद्रों पर किसान बेच सकते ह...

इन चीजों के सेवन पर प्रदेश में हो सकती है लोगो को सजा !

Image
मध्यप्रदेश में अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूरी तरीके से प्रतिबंधित होगा। सरकार ने थूकने को प्रतिबंधित करने के साथ ही गुटखा और तंबाकू खाने पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि थूकने से कोरोना का संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावना होती है। ऐसे में थूकने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध होगा।  थूकने वालों के खिलाफ जुर्माना बल्कि दंड देने का भी प्रावधान किया जाएगा । गुटखा और तंबाकू खाने पर प्रतिबंध सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गुटखा और तंबाकू खाने पर भी अब प्रतिबंध होगा क्योंकि गुटखा और तंबाकू खाने वाले सबसे ज्यादा थूकने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे अभियानों को सफल बनाने के लिए गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाई जाए। गौरतलब है कि सरकार ने पहले ही 3 मई तक शराब की बिक्री पर रोक लगा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि फिलहाल प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी। 3 मई को लॉक डाउन खत्म हो...

जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद ? 20 अप्रैल के बाद कहां राहत संभव ? लॉक डाउन 2.0 के नियम लागू !

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन यानी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। खेती से जुड़े सभी कामों को छूट दी गई है। वहीं पूरे देश में घर से बाहर निकलते समय चेहरा ढंकना अनिवार्य किया गया है। जरूरी नहीं कि मॉस्क ही पहना जाए। जो लोग सड़कों पर थूकेंगे और फालतू घूमेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जुर्माना वसूला जाएगा। स्कूल कॉलेज, फैक्टरियां, रेस्त्रां पहले की तरह बंद रहेंगे। सभी तरह का यातायात यानी रेल, सड़क और विमान सेवाएं बंद रहेंगी। देशभर में कर्फ्यू जैसी स्थिति लागू रहेगी और लोगों के घर से बाहर निकलने की मनाही है। हालांकि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल भी 3 तक नहीं खोले जा सकेंगे। अच्छी बात यह है कि जिन इलाकों में कोरोने के नए केस सामने नहीं आएंगे, वहां 20 तारीख के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो सकते हैं। यहां मैकेनिक, प्लंबर समेत जरूरी सेवाएं बहाल की जा सकती हैं। जानिए गाइडलाइन की बड़ी बातें- सख्ती से पालन के लिए जिला मजिस्ट्रेट को सारे अधिकारी - शादी ब्याह, बर्थडे पार्टी समेत सभी तरह के आ...

देखें आपके जिले के आंकड़े ! मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 1407 पर

Image
भारत सागर डेस्क। मिडिया हेल्थ बुलेटिन के आधार पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1407 पर पहुंच गया है। इन मरीजों में कुल 72 मरीजों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी। राहत की बात यह है कि इन मरीजों में से 131 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वास लौटे हैं। सर्वाधिक मरीज देश के स्वच्छतम शहर इन्दौर से हैं। यहां पर मरीजों का आंकड़ा 890 पर पहुंच गया है जिसमें 50 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं 71 लोग ठीक होकर अपने घर भी गये हैं। आपके शहर में कितने संक्रमित लोग हैं और कितने ठीक होकर वापस घर आये हैं। उक्त बुलेटिन में देवास जिले के स्थान पर शे वास लिखाया गया है जोकि विभागीय ऑपरेटर की गलती है अतः उसे 17 नंबर की पंक्ति में देवास पढ़ें । आप यह खबर हमारे फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं इस लिंक पर जाकर देखे खबर साथ ही हमारे पेज को लाइक करें जिससे आपको नियमित खबरें प्राप्त होती रहे -  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=4017706234913883&id=1067442409940295 देखिए -       

सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर मनाई सेन जयंती

Image
देवास। संत शिरोमणि सेनजी महाराज की 720 वीं जयंती सेन समाज द्वारा रविवार को सांकेतिक रूप से मनाई गई। चूंकि वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहा है, इस कारण सेन समाज के वरिष्ठजनों की अपील पर सेन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार सुबह साढ़े 7 बजे सिविल लाइन स्थित सेनजी महाराज के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर जयंती मनाई। सेन युवा संगठन संरक्षक मनीष सेन के नेतृत्व में सेनजी महाराज का पूजन कर माल्यार्पण किया गया। समाजबंधुओं ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पूजन किया व कोरोना मुक्त भारत के लिए प्रार्थना की। उक्त जानकारी देते हुए समाज के अरुण परमार ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने अपील जारी की थी कि सभी समाजबंधु लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहकर सेन जयंती मनाई। इसी के अनुसार समाजबंधुओं ने अपने-अपने घरों में ही सेनजी महाराज के चित्र का पूजन कर उन्हें नमन किया। वहीं शाम को सेन बंधुओं ने अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित भी किये। इस अवसर पर भारतीय सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाना, युवा संगठन जिलाध्यक्ष जीतू चौहान, अशोक चौहान, राहुल श्रीवास, कचरूलाल वर्मा आदि उपस्थ...

कोरोना महामारी से युद्ध लड़ रहे कर्मवीरों पर पत्थरों से हमला, थप्पड़ मारे, मोबाइल भी तोड़ा !

Image
Indore : 18 April 2020 इंदौर। कोरोना महामारी से युद्ध लड़ रहे कर्मवीरों पर एक बार फिर हमला हुआ है। इंदौर की इस घटना ने एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। पिछले 15 दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले की यह तीसरी घटना है।  पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में शनिवार को एक बदमाश ने सर्वे करने गई टीम पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाश का नाम पारस यादव बताया जा रहा है। सुबह तीन महिला कर्मचारियों की टीम कोरोना  को लेकर सर्वे करने गई थी। तभी वहां मौजूद एक बदमाश आया और उसने महिला कर्मी को धक्का देकर गिरा दिया और थप्पड़ मारने लगा। यह ही नहीं बदमाश ने महिलाओ पर पत्थर भी बरसाने शुरू कर दिए।  बाद में महिला का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। बदमाश ने पड़ोसियों पर भी लोगों पर भी चाकू से हमला कर दिया। जिसमे तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी यादव क्षेत्र में कच्ची शराब बेचने का काम करता है और वह आदतन अपराधी भी है। उस पर गांजा बेचने का भी आरोप है। शुक्रवार रात को ही उसका विवाद पड़ोसियों से हुआ था। गौरतलब है कि  शुक्रवार रात को भी इसी बात को लेकर उसका पड़ोसियों से विवाद...

सेन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की भारत को कोरोना मुक्त की कामना

Image
  देवास। सेन जी महाराज की 720वी जयंती के उपलक्ष में सिविल लाइन स्थित श्री सेन जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पमाला सेन भक्तों ने अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया। साथ ही कोरोना से बचाव हेतु हमारी सुरक्षा में लगे लोगों को शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस अवसर पर पार्षद मनीष सेन, एडवोकेट गोपाल पवारज़ पुरुषोत्तम चौहान, बाबूलाल पवार, डॉक्टर बंशीलाल वर्मा, प्रदीप सेन, हरीश श्रीवास, महेश बोड़ाना, सचिन बब्बू भैया सहित अन्य सभी समाज के लोगों ने सभी ने महाराज श्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कोरोना वायरस कि खतरनाक बीमारी से भारत की रक्षा की मनोकामना की। उक्त जानकारी समाज सेवक बाबूलाल पवार ने दी।

श्रीमती वर्मा को दी श्रद्धांजलि

Image
        देवास । गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन सुरेन्द्र वर्मा ( पूर्व विधायक ) भाई प्रकाश वर्मा, कैलाश वर्मा एवं शशिकांत वर्मा की माताजी श्रीमती सुर्जन देवी के निधन होने पर अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस के सूरजसिंह गौड, विक्रमसिंह चौधरी, ज्योति चितले, पी.सी. हरोड़े, शकुंतला झामरे, रमेश व्यास, ठा. विक्रमसिंह सोलंकी, एम. व्ही. वडनेरे, सत्यनारायण मिस्त्री, मदनसिंह चौधरी, किरण बाला टांडी, विरेन्द्रसिंह ठाकुर, वर्षा निगम, कमलसिंह चौहान, कल्पना नाग, घनश्याम पंडित, लता नामदेव, अनिल आर्य, जाहिद पठान, वंदना पांडे, इंदरसिंह पंवार, अलका शर्मा, महेश चौहान, सुलभा झामरे, लखनलाल परते, ममता चौहान,  अशोक चितले, गोविंद इवने, सकीना शेख, अशोक पंवार एवं सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।

कोरोना से युद्ध मे मध्यप्रदेश पुलिस को सदमा ! कोरोना संक्रमित थाना प्रभारी की हुई मौत ?

Image
 कोरोना से नहीं हुई मौत जांबाज सिंघम की ? कोरोना वायरस के कारण देश में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गई हैं।  वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के खिलाफ जारी युद्ध के बीच कोरोना पॉजिटिव पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई । कोरोना वायरस की चपेट में स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। इंदौर कोरोना वायरस का बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। इंदौर में बीते दिनों कई स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। इनमें पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 45 वर्षीय देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी थे। पिछले 10 दिनों से अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि देर रात तीन बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है पल्मोनरी एम्बुलिजम से जूनि इंदौर टी आई की ...

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष ने मध्यप्रदेश  डीजीपी विवेक जोहरी जी से निवेदन कहा लॉक डाउन मैं नियम तोड़ने वालों पर ही लाठी करें चार्ज 

Image
मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी विवेक जोहरी जी से कहा पवन सोलंकी ने कि मध्यप्रदेश पुलिस आम जनता का हौसला बढ़ाए एवं बिना कारण लाठी चार्ज ना करें कुछ घरों मैं वरिष्ठ लोग कुछ जरूरी काम से बाहर निकल ते हैं उनकी मदद करना पुलिस का फर्ज  बनता हैं आवश्यक सुविधाओं से जुड़े लोगों का काम पर जाना आवश्यक है। इसके अलावा बुजुर्गों और जरूरत मंदों की सेवा करने वाले लोग उन तक पहुंच सके इस लिए उन लोगों सयंम रखे पुलिस कोरोना महामारी को हराना हैं हम सब को मिल कर  लॉक  डाउन का पहला चरण समाप्त होते ही देश के प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया हैं जिससे कोरोना महामारी से जीता जा सकें  मध्यप्रदेश शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कोरोना वायरस को लेकर के सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा हो सकें घर में ही रहें ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने यहां क्षेत्र की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नियम का पालन करें कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके इस लिए घर में ही रहें शिवसेना प्रदेश उ...

सफाई कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
चंचल भारतीय ✍️ कन्नौद  विश्व में महामारी के रूप में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और  इस भयंकर महामारी में दिन रात अपने परिवार को छोड़कर दिन-रात भागदौड़ कर मानव जीवन को बचाने के लिए सतत सफाई अभियान चलाया जा रहा है व इसी दौरान सफाई कर्मचारियों पर हमला किया जा रहा है जो एक बहुत बड़ा दुर्भाग्य का विषय है संकट की घड़ी में पूरे देश और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को विफल करना देशद्रोही जैसा है . अतः मुख्यमंत्री एवं  जिला प्रशासन से निवेदन है कि इन हमलावरों पर राजद्रोही जैसा मुकदमा दर्ज किया जावे खातेगांव में सफाई कर्मी पर जानलेवा हमले को लेकर कन्नौद नगर पालिका के सफाई कर्मियों के द्वारा लिखित ज्ञापन में निम्नलिखित मांगों को रखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कै .सी परते एसडीएम कन्नौद को यतीन्द्र मंडलोई स्वच्छता पर्यवेक्षक नगर परिषद कन्नौद, परसराम धावरी दरोगा कन्नौद, समस्त सफाई कर्मचारी कतार बद्ध मौन रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा।

प्रशासन के अधिकारियों का उत्साहवर्धन करने हेतु जनता ने बजाई तालियां बरसाए फूल

Image
देवास /कन्नौद  अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर नीरज चौरसिया के नेतृत्व  में कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु लागू किए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू का पालन करा रहे जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का उत्साहवर्धन करने तथा लॉक डाउन के प्रति आम जनता से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु स्थानी प्रशासन के अधिकारियों ने  कन्नौद शहर में रैली निकाली । इस अवसर पर  एसडीएम के.सी परते, सीईओ जनपद कन्नौद डॉक्टर प्रभांशु सिंह ,पुलिस एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाहा, थाना प्रभारी जयराम चौहान, व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक अहिरवार, सीएमओ कन्नौद राजेश मिश्रा, राजस्व निरीक्षक कन्नौद सोनल कुशराम, पटवारी सतीश उपाध्याय, पटवारी सेजू राम उई के,अन्य अधिकारी कर्मचारी पत्रकार भी साथ थे। नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष गोपाल धूत, राजेश सोलंकी, घनश्याम अग्रवाल, शांताराम बोहरे, आशिक हुसैन नदी वाले, वह कई गली मोहल्लों के रहवासियों के द्वारा घर के आगे दीप जलाकर फूल पुष्प वर्षा की गई , शंख ,घंटी, थाली ताली  बजाकर अभिवादन किया गया।

अस्पतालों में प्रवेश द्वार पर होगी कोविड-19 की प्रारंभिक स्क्रीनिंग

Image
  देवास। प्रदेश के अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रवेश-द्वार पर ही आगंतुकों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। स्क्रीनिंग में आगंतुकों में सर्दी, खाँसी, बुखार जैसे लक्षणों की जाँच की जायेगी। कोविड-19 के संक्रमण को अस्पतालों में फैलने से रोकने के लिये यह सावधानी बरती जा रही है।          स्वास्थ्य आयुक्त श्री फैज अहमद किदवई द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि कोरोना के संदिग्ध/संक्रमित रोगियों से अन्य रोगियों का सम्पर्क नियंत्रित करने के लिये अस्पतालों में हरसंभव सावधानी बरती जाये। अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थानों से कहा गया है कि एक से अधिक प्रवेश और निर्गम व्यवस्था को बंद किया जाये। अस्पताल में प्रवेश व्यवस्था एक ही हो। प्रारंभिक परीक्षण केन्द्र में तैनात पैरामेडिकल स्टॉफ का दायित्व होगा कि बुखार, सर्दी और खाँसी की तकलीफ वाले रोगियों तथा इन मरीज के सम्पर्क में आने अथवा भ्रमण इतिहास वाले रोगियों को सीधे फ्लू की ओपीडी में भेजें।            निर्देश में कहा गया है कि अस्पताल में सोशल...

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण आरंभ

Image
विधायक गायत्री राजे पवार ने विजय नगर केदारनाथ उपभोक्ता भंडार से की शुरुआत देवास  / शासन की योजना अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर आज से प्रधानमंत्री गरीब योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के चलते बीपीएल राशनकार्डधारियों को निःशुल्क खाद्यान्न देना आरंभ किया गया है। आज दोपहर में विजय नगर स्थित केदारनाथ उपभोक्ता भंडार 148 एमआईजी विजय नगर में राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, विक्रम सिंह पवार, एसडीएम अरविंद चौहान, डिप्टी कलेक्टर तरेटीया, सहायक खाद्य अधिकारी श्री माथुर, उपस्थित थे।       प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व कोविड-19 लॉकडाउन के तहत राज्य शासन की योजनांतर्गत आज शासकीय उचित मूल्य की दुकान से गरीब व बीपीएल परिवारों को राशन वितरण किया गया। जिसके तहत आज विजय नगर स्थित केदारनाथ उपभोक्ता भंडार 148 एमआईजी विजय नगर में राशन वितरित किया गया। । योजना अंतर्गत आज से राशन का वितरण आरंभ किया गया है, जिसके चलते 464 हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जाना है। आज 20 लोगों को राशन दिया गया है, जिसमे प्रति सदस्य 4 किलो गेहू व 1...

जिले में बढ़ा एक और कोरोना संक्रमित मरीज, संख्या हुई 19 

Image
देवास। देवास में कोरोना के संक्रमण की गति धीमे धीमे अपने पंख पसार रही है । देर शाम आई एक सूची में देवास के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटीव पाई गई। मरीज का नाम ज़ायदा बी निवासी आनंद नगर बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  महिला का उपचार चल रहा है तथा पिछले कुछ दिनों पहले महिला की तबियत ख़राब होने के चलते जिला चिकित्सालय में महिला को भर्ती किया गया था।  इस प्रकार देवास में कुल कोरोना पॉजिटीव का आंकड़ा 19 पर पंहुच गया है। वहीं अभी तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।  12 मरीजों का स्वास्थ्य ठीक हो जाने और उनकी रिपोर्ट नेगिटीव आने के बाद उन्हें अस्पताल से दी छुट्टी    आयसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन वार्ड के 27 मरीजों को दी जा सकती छुट्टी  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . आर . के . सक्सेना ने बताया कि अमलतास अस्पताल में भर्ती कोरोना पीडित पाजिटिव मरीजों में से 8 मरीजों की हालत में सुधार को देखते हुए कल उनकी जांच हेतु सेम्पल लिये जायेंगे और रिपोर्ट नेगिटिव आने पर उन 8 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी जायेगी । कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय एवं  सी. ई. ओ ....

परिवार में माता पिता और बीबी बच्चों संग इतना समय देने का किसने  सोचा था - लौट आया सुनहरा समय.....कोरोना संकट - 2  

Image
मोहन वर्मा,देवास                                     वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आज समूचा विश्व घरों में कैद है । भागती दौड़ती और यांत्रिक कही जाने वाली ज़िन्दगी थम सी गई है ।  गर्मजोशी से हाथ मिलाने,गले मिलने और बांहें पसारने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में कैद होकर रह गए है । कल तक जिनके पास मायावी दुनिया की उलझनों में उलझने और भागते दौड़ते रहने के कारण अपने माता पिता,बीबी बच्चों के लिए रत्ती भर भी समय नहीं था आज वे अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए एक दूसरे को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ रहे है । अगर कहें कि कोरोना के लॉक डाउन के चलते परिवारों का सुनहरा समय लौट आया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।          अगर आज से पांच छह दशक पहले की बात करें तो उसे आज भी लोग गोल्डन टाईम के नाम से ही  कहा जाना पसंद करते है जहां भाईचारा, मेलमिलाप,पारिवारिक आनंद तीज त्यौहार और सुख दुख लोगों की प्राथमिकता पर था। नॉकरी,धंधे,व्यवसाय और रोजी रोटी की मारामारी तब नही...

बेफिजूल घूमने वाले पर पुलिस की गांधीगिरी, कान पकड़कर लगवाई उठक बैठक

Image
देवास/कन्नौद चंचल भारतीय✍️   पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बृजेश सिंह कुशवाहा ने बेफिजूल मोटरसाइकिल से घूमने वाले को सबक सिखाते हुए दिखाई गांधीगिरी  कान पकड़कर लगवाई उठक बैठक व समझाइश देते हुए कहा कि कि कोरोना वायरस संक्रमणकारी गंभीर बीमारी से बचने के लिए घर में रहें सुरक्षित रहें लॉक डाउन का पालन करें, साथ में प्रमोद कश्यप पुलिस उप निरीक्षक कन्नौद व आरक्षक मौजूद थे।

पुलिस लाॅक-डाउन कर्फ्यू आदेश का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध सख्त,  कन्नौद-सतवास की सड़कों पर निकाला फ्लैग मार्च

Image
चंचल भारतीय✍️,कन्नौद -सतवास वर्तमान परिदृश्य में कोरोना वायरस से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से  देवास जिले की तहसील कन्नौद -सतवास आम जनता की सुविधा, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लॉक-डाउन/कफ्र्यू के पालन में डॉक्टर नीरज चौरसिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर कन्नौद व सतवास के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया इस दौरान के.सी परते अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कन्नौद , बृजेश सिंह कुशवाह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कन्नौद, सुश्री प्रियंका चौरसिया तहसीलदार सतवास, थाना प्रभारी जयराम चौहान कन्नौद, थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर सतवास, अविनाश सुनानिया नायाब तहसीलदार कन्नौद, राजेश मिश्रा मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्नौद, सतवास मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्नौद  व जिसके अंतर्गत अति आवश्यक खाद्य एवं चिकित्सीय सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के आवगमन व व्यापार आदि को जनहित में बंद किया गया है। जनहित को ध्यान में रखते हुए, उक्त लाॅक डाउन आदेश का स...

जिले में कोरोना के बढ़े मरीज, संख्या पंहुची 31 पर, 6 की मौत 

Image
उज्जैन। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही है। आज दिनांक तक मिडिया हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज एक मरीज के पॉजिटीव आने के बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 31 हो गई है जिसमें 06 मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। इसमें 4 मरीजों के सैम्पल अन्य जिलों में लिए गए थे। हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि अभी तक 4 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं।  देखें कोरोना हेल्थ बुलेटिन -

क्षिप्रा में आयुर्वेदिक औषधि का वितरण

Image
कोरोना के रूप में व्याप्त इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए है। उन्ही तारतम्य में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय क्षिप्रा जिला देवास के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र भार्गव और उनकी टीम के श्रीमती ज्योति अन्वेकर, श्रीमती उमा गुप्ता, द्वारा ग्राम क्षिप्रा देवास  में आयुर्वेदिक औषधि त्रिकटु चूर्ण और संशमनी वटी का घर घर जाकर वितरण किया गया। और लोगो को इस औषधि के फायदे बताये। डॉ भार्गव ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण उन लोगो मे घातक प्रभाव दिखा रहा है जिनकी इम्युनिटी कमजोर है या जो व्यक्ति पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है ऐसी स्थिति में यह आयुर्वेदिक औषधि लोगो मे इम्युनिटी बढ़ाने का काम करती है जिससे कि रोगों का आक्रमण शरीर पर जल्दी नही होता है और व्यक्ति रोगों से बच रहता है। कोरोना वायरस के लक्षण में सर्दी, खांसी, बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ होती है तथा गले में कफ जमा होने लगता है जिससे स्वास लेने में तकलीफ होती है अतः इस त्रिकटु चूर्ण का कड़ा बनाकर पीने से गले मे आराम मिलता है तथा जमा हुआ कफ पिघल जाता है।  इस औषधि ...

खातेगांव में कोरोना योद्धा पर हमला, कैसे करेंगे सेवा ?

Image
खातेगांव। कोरोनावायरस कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी को खत्म करने के लिए कोरोना वॉरियर्स  के  सदस्य स्वेच्छा से सेवा में लगे हुए हैं और देश को कोरोनावायरस  से मुक्त करने के अपने अपने घर परिवारों को छोड़कर एक जंग लड़ रहे है । ऐसे मे शुक्रवार सुबह नगर के कोयला मोहल्ले में सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मियों पर कुछ लोगों के द्वारा  कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । हमले में एक सफाई कर्मी को हाथ  कंधे व  हाथ में ज्यादा चोट आने से इंदौर रेफर किया गया। घटना के बाद आनन-फानन में  नगर के सभी सफाई कर्मचारी अपने वाहनों के साथ  नगर पंचायत सीएमओ आनंदीलाल व दरोगा को लेकर थाना पहुंचे । थाना पहुंचकर नगर परिषद सीएमओ आनंदीलाल वर्मा व सफाई कर्मचारियों ने आवेदन देकर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। नगर परिषद खातेगांव के दरोगा दानू पहलवान ने प्रशासन को बताया कि नगर के सभी सफाई कर्मी अपने घर परिवार और अपनी जान जोखिम में डालकर आज नगर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चला रहे हैं ऐसे में सफाई कर्मचारियों के ऊपर हमला होता है तो यह बहुत निंदनीय है और इस तरह की घटना के ब...

सफाईमित्र पर किया था हमला, पुलिस ने ढूंढ निकाला कुछ ही समय में आरोपी को , हुई जोरदार सुताई ! 

Image
भीड़ में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति होता तो देनी पड़ जाती बड़ी कीमत ! खातेगांव/देवास। अलसुबह खातेगांव में एक युवक ने सफाईमित्र दीपक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। जिससे सफाईमित्र के हाथ में गंभीर घाव हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिल का मानसिक संतुलन भी खराब रहता है। पूर्व में उक्त आरोपी पर कई शिकायतों की सूचना भी सामने आई हैं।  जिस पर अन्य सभी सफाईमित्रों ने क्षेत्र में काम करने से मना कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी आदिल को कुछ ही समय में ढूंढ निकाला । आरोपी नगर से लगभग 5 किमी दूर किसी जंगल में छूपा हुआ था। जिसे ग्रामीणों ने देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। आरोपी को इससे पहले जनता ने जोरदार तरीके से मारा। भीड़ तंत्र की कुटाई के आद आरोपी आदिल की हालत भी खराब हो गई। जैसे तैसे पुलिस ने उसे छुड़ाया और थाने लेकर आई। बता दें कि उक्त आरोपी पर प्रकरण पुलिस दर्ज चुकी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। भीड़ द्वारा आरोपी की कुटाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का मजाक भी उड़ाया गया। यदि ऐसे में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति भीड़ में होता तो मामला म...

खुली हुई शराब दुकान ! वायरल विडियो है इस शहर की एक शराब दुकान का ...जानिए क्या है विडियो के पीछे 

Image
  भारत सागर डेस्क, राहुल परमार । पूरे प्रदेश में शराब की एक दुकान पर शराब देते हुए विडियो वायरल हो चुका है। विडियो को अलग- अलग लोग अलग प्रकार से वायरल कर रहे हैं। जिसमें दुकान संचालक दुकान पर आये ग्राहकों को शराब की बोतल देने से पूर्व हाथ धुलवाकर सेनेटाइज करवा रहे हैं। साथ ही मास्क का विरतरण कर उन्हें जागरुक करने भी किया जा रहा है। उक्त दुकान पर इस दौरान लाईन में लगकर लोग खरीदारी कर रहे हैं। दरअसल उक्त विडियो के दौरान लॉकडाउन प्रारंभ ही हुआ था। उस दौरान शराब की दुकानें खुली हुई भी थी। शराब दुकान की खबर जो वर्तमान में वायरल हो रही है, वह सी दौरान बनाई गई थी। आपको बता दें यह शराब दुकान देवास शहर के किनारे क्षिप्रा के पास की है। वर्तमान में प्रदेश में किसी भी दुकान को खोलने की अनुमति प्रदेश सरकार ने नही दी है। " जिले सहित प्रदेश में किसी भी शराब दुकान को खोलने की अनुमति नहीं है। शासन के निर्देश 20 अप्रेल तक हैं। उसके बाद जो भी स्थिति बनेगी उसी अनुरुप दुकानों को संचालन करने के लिए अनुमति दी जाएगी। देश में तीन प्रकार के जोन भी बनाए जाने हैं जिसमें ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन होंगे, उसके...

कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टरों को समर्पित कुछ पंक्तिया - वरुण राठौर

Image
तुम अचरज में कैसे हो, ये पहली दफा नहीं है, पत्थर पहले भी पढ़ते थे, पर यह वो जगह नहीं है, तुम रावण को जानते हो, ये राम का काम नहीं है, दुनिया देख रही है प्यारे, ये कोई आम बात नहीं है, मैंने देखा है तंग गलियों में, के अब युद्ध विराम नहीं है, मेरे घर पे आया मेहमान, क्या वो भगवान नहीं है। - वरुण राठौर   

साजिश के फेर में कौन फेंक गया नोट ? रोड़ पर पड़े नोटों से मच रहा हड़कंप ... देवास में भी मिले 10 के नोट ! 

Image
जनता न करें नोट की गलत सूचनाओं को वायरल, भारत सागर न्यूज की अपील.. देवास । समूचे देश में आपने रोड़ पर किन्हीं व्यक्तियों द्वारा थूक लगाकर नोट फेंकने के समाचारों को सुना होगा, देखा होगा ! लेकिन इस बार नोटों के समाचार देवास शहर की गलियों से प्राप्त हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास के तिलक नगर और रामनगर क्षेत्र में 10 के नोटों को कोई फेंक कर चला गया ।  उक्त नोटों को जब रहवासियों ने देखा तो हड़कंप मच गया। दरअसल देश में यह सूचना वायरल हो चुकी है कि 500 रु तथा  अन्य भारतीय नोटों पर कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों द्वारा थूक लगाकर फेंक दिया जाता है जिससे नोट उठाने वाले व्यक्ति को भी कोरोना का संक्रमण लग जाएं। ऐसे में रहवासियों द्वारा पुलिस तथा नगर निगम को  सूचना दी गई । नगर निगम की टीम ने मौके पर पंहुच कर पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज करवाया। पुलिस ने नोटों को सावधानीपूर्वक उठाकर जब्त कर लिया। घटना देखकर यह भी प्रतीत होता है कि नोट फेंककर कोई शरारती तत्व साजिश कर रहा हो, लोगो को भड़काने की।   नगर निगम के खाद्य अधिकारी हरेन्द्रसिंह ठाकुर ने बताया कि वार्ड 24 रामनगर क्षेत्र मे...

 ये ही समय है,खुद से मिलने का-खुद को पहचानने का - कोरोना के खिलाफ जंग - 1

Image
      मोहन वर्मा- देवास (स्वतंत्र पत्रकार )           वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आज समूचा विश्व घरों में कैद है । भागती दौड़ती और यांत्रिक कही जाने वाली ज़िन्दगी थम सी गई है । कोरोना वायरस के संक्रमण से हज़ारों लोग असमय ही अपनी जान से हाथ धो रहे है। विज्ञान और तकनीक को अपनी मुठ्ठी में मानने वाले विश्व के अभिमान को कोरोना वायरस चुनौती दे रहा है । गर्मजोशी से हाथ मिलाने,गले मिलने और बांहें पसारने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में कैद होकर रहने को अभिशप्त से हो गए है ।           भारत जैसे उत्सवप्रिय और अपनी मिलनसारिता के लिए पहचाने जाने वाले हमारे देश और समाज मे विगत कई सप्ताह से घरों में कैद और पीएम मोदी जी द्वारा आज आगामी 4 मई तक बढ़ाये गए लॉक डाउन का नई पीढ़ी और उम्रदराज लोगों के लिए भी शायद इस तरह का ये पहला अनुभव है जब अपनी पढ़ाई,नौकरी,व्यवसाय,या और जो कुछ भी लोग कर रहे थे उनसे हटकर घरों में सिमट जाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प बाकी नही रह गया है ।           कहा जाता है जान है तो ज...