ट्रक ओर टेंकर की भिड़ंत चालक की मौके पर मौत हेल्पर घायल





 

बडवाह - इंदौर इच्छापुर हाइवे पर खरगोन जिले के बडवाह से करीब 3 किमी दूर चोर बावड़ी के समीप एक डीजल टेंकर व ट्रक में जोरदार  भिड़ंत हो गई। जिसमे टेंकर चालक दीपक गुजर निवासी नांदिया खेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई व परिचालक अभय पवार घायल हुआ है। भिड़ंत से टेंकर में भरा डीजल रोड पर बह निकला। टेंकर में मौजूद अभय पवार ने बताया की टेंकर इंदौर के मांगलिया से डीजल भरकर बमनाला जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बडवाह पुलिस का अमला मौके पर पहुचा। घटना करीब 6 बजे की है और तकरीबन दो घन्टे तक मार्ग जाम रहा। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिये बडवाह के शासकीय अस्पताल पहुचाया। गनीमत रही की बंद के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ से आग की सम्भावना अधिक रहती है और यह हाईवे दुर्घटनाओ और व्यस्तता के लिए आये दिन सुर्ख़ियों में रहता है


 

 



 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...