'स्टूडेंट' - कॉपी और कलम लेकर कॉलेज पड़ने जाते है, मिल गये दो मित्र तो पिक्चर को मुड़ जाते है !
- नरेन्द्र मालवीय
कॉपी और कलम लेकर
कॉलेज पड़ने जाते है,
मिल गये दो मित्र तो
पिक्चर को मुड़ जाते है।
पौशाखे है रंग बिरंगी
चश्मा आँखों पर होता
अंग्रेजी गाने गाते
हाथ बालों पर होता।
इंटरनेट शान है इनकी
सेल्फी इनका टेलैंट
फेसबुक इंस्टाग्राम के
रिश्ते ये निभाते है।
शाम हुई तो संग मे साथी
नित्य टहलने जाते है,
रोज तो इनके मजे- मजे है
बस पेपर से घबराते है।
पड़ते लिखते खाक नही ये
पर पास की आस लगते है।
ये है इनके ठाट- बाट
ये स्टूडेंट कहलाते है।
Comments
Post a Comment