शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने नवरात्रि पर सभी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना की है। अपने बधाई संदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कहा है कि चैत्र नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है।


इस पर्व में उपवास, प्रार्थना एवं ध्यान का विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्रि से ही नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है।  इस समय मौसम में परिवर्तन भी होता है। इसलिए धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी नवरात्रि का महत्व है।


शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नवरात्रि के दौरान अपने घर में ही रहकर ही पूजा अर्चना करें एवं घर में ही रहे सोलंकी ने कहा कि जब लोग सयोंग करेंगे तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में