शराब दुकान पर ग्राहकों को सेनेटाइजर से हाथ धुलाकर किया जागरुक
देवास। आमतौर आपने शराब की दुकानों पर शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक लिखा देखा होगा । लेकिन इस बार हम आपको शहर की एक ऐसी दुकान के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है। मॉ क्षिप्रा कंपनी, क्षिप्रा पर जो ग्राहक आते हैं उन्हें कोरोना वायरस की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जागरुक किया जा रहा है। साथ ही ग्राहकों को बोतल देने के पूर्व सेनेटाइजर से हाथ भी धुलवाया जा रहा है। दुकान संचालक निलेश अग्निहोत्री तथा नवीन जायसवाल ने बताया कि बोतल तो साफ रहती हैं लेकिन यहां आने वाले ग्राहक कई लोगों के सम्पर्क में आते हैं। संपर्क में आने से यहां भी संपर्कता की आशंका अधिक हो जाती है। बोतल लेने के बाद ग्राहक अपने दोस्तों के साथ साझा करता है। जिससे यदि किसी दोस्त को किसी भी प्रकार की कोरोना की शिकायत होती है तो संक्रमण की आशंका ज्यादा हो जाती है। इसिलिए हमारे द्वारा सभी ग्राहकों और आगंतुकों के हाथ धुलाकर सामन दिया जाता है। हम सभी लोगों से भी आग्रह करते हैं कि अपने आसपास के क्षेत्र को जागरुक करें ।
वैधानिक चेतवानी : शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
Comments
Post a Comment