"पंचम देवी माँ स्कंदमाता की वंदना"
चेतना निर्माण करतीं भक्ति देती ज्ञान देती शक्ति का वरदान देतीं हैं स्कंदमाता ,
अधिष्ठात्री देवी हैं सूर्यमण्डल की , कांति तेज का अभयदान देतीं हैं स्कंदमाता ,
शुभ्र वर्ण और कमल है आसन माँ का इसलिए पद्मासना कही जाती स्कंदमाता ,
स्कंददेव पुत्र इनके पंचम माता कहाती
जगतजननी जगपालिका स्कंदमाता ।।
- आरती अक्षय गोस्वामी
देवास
Comments
Post a Comment