पंचायत सचिव संगठ़न ने किया मुख्यमंत्री सहायता कोष मे 5 करोड़ देने का ऐलान

 

 

देवास। असमय विकट महामारी कोरोना वायरस की आसन्न त्रासदी से जूझ रहे लोगो की सहायता-सेवा ही राष्ट्रधर्म है और इस राष्ट्रधर्म को पूरे प्रण-प्राण से निभाने के लिये म.प्र. की 23000 ग्राम पंचायतों मे पदस्थ पंचायत सचिवों के म.प्र.पंचायत सचिव संगठ़न के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा , प्रदेश संगठ़न महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी, देवास जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठ़ाकुर एवम  विक्रमसिंह ठाकुर ने एक प्रेस विग्यप्ति जारी कर कहा की , प्रदेश के 52000 गांवो और 23000 ग्राम पंचायतों मे पंचायत सचिव सरकार के सजग प्रहरी के रूप मे खड़ा होकर पूरे प्रण-प्राण से कोरोना वॉयरस की त्रासदी से निपटने के अभियान मे जुटा होकर *मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष मे* अपने तीन दिवस का वेतन माह मार्च 2020 के वेतन से देने का ऐलान किया है!

संगठ़न ने कहा है की , पूर्व मे भी केदारनाथ आपदा राहतकोष , ओलावृष्टि राहत कोष मै भी पहले पहल राहत राशि देकर उल्लेखनीय कार्य किया है।

विदित है की पंचायत सचिव संगठ़न हमेशा संगठ़नात्मक-रचनात्मक , सामाजिक , जनहितैषी मददगार गतिविधीयों का पोषक रहा है , इसी कड़ी मे राजधानी भोपाल जम्बूरी मैदान मे छः बार मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन भी पूर्व मे किया गया है , श्री शर्मा और जोशी ने सरकार को आग्रहपूर्वक सुझाव दिया है की , आपदा राहत राशि से एक निश्चित मानदेय सम्मान निधि प्रदेश के मिडीयाकर्माीयें , पुलिस सुरक्षाकर्मीयों और सफाईकर्मीयों को भी दी जानी चाहियें क्योंकि उनके द्वारा इतनी विकट संकटकालीन स्थिति मे साहसिक कार्य किया जा रहा है। संगठ़न द्वारा 3 दिवस के वेतन के कटोत्रा कर एकमुश्त *राहत राशि 5 करोड़ काटने का आग्रह-सहमति पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैस , अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव को प्रेषित किया है।

 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !