पैदल यात्रियों के लिए चापड़ा क्षेत्र के लोगों का अनूठा तरीका, हर घर से 10 रोटी एवं सब्जी पुलिस सहायता केन्द्र पर उपलब्ध कराई 

अनिल उपाध्याय, खातेगांव/
बाहर से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए चापड़ा क्षेत्र के लोगों ने अनूठा तरीका अपनाते हुए हर घर से 10 रोटी एवं सब्जी पुलिस सहायता केन्द्र पर उपलब्ध कराई गई जिससे पुलिस विभाग द्वारा पैदल यात्रियों को खाना खिलाया गया। 
समाज सेवा ही एक मात्र लक्ष्य की भावना का परिचय देते हुए श्री मनोज पटेल ओरेन्जेस सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं उनकी टीम द्वारा यह संकल्प लिया गया कि वे अपने किरायेदारों से एक महीने का किराया नहीं लेंगे और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे। साथ ही उनके द्वारा अपील की गई कि जिले के सभी मकान मालिक इस तरह की मदद हेतु आगे आयें। नगर पालिक निगम देवास द्वारा 525 गरीब परिवारों को 1550 भोजन पैकेट बांटे गये । सी. एम.ओ. सोनकच्छ, टोंकखुर्द, कन्नौद, खातेगांव, बागली, हाटपिपल्या, सतवास, नेमावर, भौंरासा, कांटाफोड़, लोहारदा, पीपलरांवा द्वारा जिले के 699 गरीब/मजदूर परिवारों को 2468 भोजन पैकेट बांटे गये है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास, खातेगांव, सोनकच्छ द्वारा 399 गरीब/मजदूर परिवारों को 1086 भोजन पैकेट बांटे गये हैं।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में