लोन की मासिक किश्तों के भरण के लिए आयेगा कोई बड़ा निर्णय ?
मासिक किश्तों और मकान किराया संकट में ! उठने लगी आगे बढ़ाने की मांग !
भारत सागर । कोरोना महामारी के चलते पूरा भारत घरों में कैद है। वित मंत्री ने कई वर्गों को ध्यान में रखते हुए पैकेज की घोषणा भी की है। ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक और मासिक किश्तों पर महिलाओं ने माइक्रो फाइनेंस के माध्यम से लोन ले रखा है और सभी क्षेत्रों में लोगों द्वारा मकान पर लोन और व्यक्तिगत लोन ले रखा है जिनकी किश्त हर माह की 1 से 10 तारीख तक होती है। सभी वर्ग घर बैठे हैं और इन्हें कोई भी व्यक्तिगत कंपनी या ठेकेदार इन वर्गों को अग्रीम सैलेरी नही देगा और न ही कोई और आय का स्त्रोत इनके पास है। बडे़ पैकेज के बाद सोशल मिडिया पर कई लोगों ने विभिन्न तरीकों से अपनी मासिक किश्तों को तीन माह के लिए आगे बढ़ाये जाने की मांग की है। यदि किसी भी कंपनी की किश्त बाउंस होती है तो एक मोती रकम ये कंपनी और बैंक वाले वसूलते है जो 500 रूपये तक हो सकती है। आर्थिक संकट में उल्टा बोझ बढ़ जायेगा साथ ही सिबिल ख़राब होगा वो अलग।
वहीं कई लोग किराये के मकानों में रहते हैं। जिन्हें मकान मालिक द्वारा किसी प्रकार का रिलिफ नही दिया जाना है। साथ ही बजाज, एच डी ऍफ़ सी आदि कई प्राइवेट कंपनियों से लोगो ने दे प्रकार के उत्पादों पर भी लोन ले रखा है। बिना आय और मासिक वेतन के इनके बाउंस होने की पूर्ण सम्भावनाये है। आफत की इस बिमारी में किराये और मासिक किश्तों के भरण के लिए लोग सरकार से आने वाले महीनों में इसे बढ़ाने की अपेक्षा कर रहे हैं। हो सकता है वैश्विक बीमारी में इन्हें कुछ राहत मिलें।
Comments
Post a Comment