लाकडाउन में सेवा भारती द्वारा खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरित
देवास। कोरोना वायरस आपदा के तहत नगर में लाकडाउन की स्थिति में तथा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के अंतर्गत सेवा भारती ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर जन सहयोग से सेवा भारती के सिलाई केन्द्र पर मास्क तैयार कर प्रतिदिन 500 मास्क सेवा बस्ती अम्बेडकर नगर, अमोना, शंकरगढ़, दुर्गानगर, शंकर नगर, नागदा आदि जगहों पर वितरित किए। वहीं 1000 मास्क जो तैयार किए गए है, उनके वितरण की योजना बनाई। इसी प्रकार खाद्य सामग्री एकत्र कर भोजन पैकेट बनाकर प्रतिदिन 500 भोजन के पैकेट भी बांटे। कार्यक्रम में समूह बनाकर न करने की स्थिति में निर्णय लिया कि लगभग 5000 परिवार मेंं सूखी खाद्य सामग्री लगभग एक सप्ताह के लिए दो-दो कार्यकर्ता पैकेट बनाकर सेवा बस्तियों एवं दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों में वितरण किए जाएंगे। जिसमें आटा, दाल, चावल, आलू, तेल एवं कुछ मसाले रहेंगे। अपनी स्वयं की चिंता न करते हुए संघ के स्वयंसेेवक पूरे मन से इस सेवा कार्य में अपनी सेवा दे रहे है।
Comments
Post a Comment