कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्यक्रम का आयोजन।
देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पाण्डेय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता एस. एन. लाठी के सहयोग व डॉक्टर व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता जैन मेम के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस (को.बि. ड. 19) से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सी. एस. आर. मैंनेजर उमा शंकर पाण्डेय ने उपस्थित आम जन को सम्बोधित करते हुए बताया कि अगर हम छोटी छोटी सावधानी अपना कर जैसे जिसको खांसी हुई हो उससे दुरी बना कर, डिटॉल से दिन में कई बार हाथ धो कर, मास्क लगा कर, व इसके जरूरी लक्षण के संदेह पर नजदीकी अस्पताल में उचित जाँच करा कर खुद को सुरक्षित रखते हुवे, परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते है। अधिवक्ता एस. एन. लाठी ने उपस्थितो को कोरोना वायरस (को.बि. ड. 19) के जरूरी लक्षण एवं इससे बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानी से आम जनता को अवगत कराया साथ ही टोल प्लाजा पर से गुज़र रहे लोंगो को मास्क, गलप्स व सेनेटाइजर वितरित किए गए। इस मौके पर सी.ओ.आई. सी. सौरभ श्रीवास्तव, किताली राजलु जी,बालू गुर्जर, किसान महामंत्री रमेश गुर्जर, डॉक्टर अंकित मंडलोई, जुगल किशोर, भईया लाल मालवीय, सहित सभी सम्मानीय उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment