कोरोना वायरस के विरूद्ध इस युद्ध में आप भी बन सकते है सहभागी, जरूरत मंद लोगो की मद्द के लिए आप भी दे सकते है खाद्य सामग्री
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन पेकेट का किया जा रहा है वितरण
देवास / आयुक्त नगर निगम द्वारा सभी स्वयंम सेवी संस्थाओं और गणमान्य नागरिको से अपील की गई है कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन की मद्द करने के लिए सूखा राशन जैसे- चावल, दाल, आटा इत्यादि, तेल, नमक एवं मसाले उपलब्ध कराये ताकि जिले में अधिक से अधिक जरूरत मंद लोगो की मद्द कर खाद्य सामग्री पहुचाई जा सकें। सभी मद्द के इच्छुक समाज सेवी श्री ब्रजेश पटेल (9977096916), श्री प्रवीण पाठक (9826601235) से संपर्क कर सकते है।
नगरिय क्षेत्र बागली में प्रति दिन चलने वाले कचरा वाहनों के माध्यम से अपील की जाकर लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। नगर के मुख्य मार्गो एवं गलियों में फॉगिन मशीन द्वारा धुआं एवं दंवाई का छिडकाव किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी बागली के निर्देशानुसार नगर में 20-20 बेड के 2 क्वारटाइन सेन्टर स्थापित किये गये जिन्हे सेनिटाईज किया गया है। नगरिय क्षेत्र बागली में 75-80 परिवारों को प्रति दिन दोनो समय 200 पेकेट भोजन का वितरण जन सहयोग एवं मध्यान्ह भोजन के माध्यम से किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ द्वारा बताया गया कि 500 पेकेट भोजन के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण किये गये। जनपद पंचायत टोकखुर्द द्वारा 70 पेकेट भोजन के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण किये गये।
यदि आप कोरोना वायरस के विरूद्ध इस युद्ध में सहभागी बनना चाहते है तो म.प्र शासन से जुडकर इस कठिन समय में समाज को अपना योगदान दे सकते है। मध्यप्रदेष शासन के mapit.gov.in, mp.gov.in, health.mp.gov.in, medicaleducation.mp.gov.in, nhmmp .gov.in में से किसी भी पोर्टल पर आप एक नागरीक के रूप में अथवा संस्था के रूप में पजीयन कर स्वयं सेवक बन सकते है।
पुलिस कंट्रोल रूम देवास द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग देवास द्वारा मक्सी बायपास चौराहे एवं इन्दौर बायपास चौराहे पर प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक बाहर से आने वाले मजदूरों को भोजन कराया गया। उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे, ईटावा क्षेत्र, संजय नगर अमोना एवं मल्हार कालोनी में बेघर व्यक्तियों एवं मजदूरों को भोजन के 800 पेकेट वितरित किये गये। नाहर दरवाजा क्षेत्र में 60 परिवारों को अनाज एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई है। देवास नगर में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। नगर निगम देवास के माध्यम से कुल 175 परिवारों हेतु 1050 भोजन पेकेट बाटे गयें। जिलें के सभी नगरिय निकायों के माध्यम से कुल 547 परिवारों को 2154 भोजन पेकेट बाटे गये। सभी जनपदों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में 292 परिवारों को 1262 भोजन पेकेट बाटे गयें।
Comments
Post a Comment