कोरोना महामारी के चलते देवास में कर्फ्यू घोषित, अब घर से फालतू निकलने पर हो सकती है सख्त कार्यवाही
देवास। कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए देवास जिले में कर्फ्यू घोषित किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में कई जिलों में कोरोना के संदिग्ध पाये जाने से पहले से कर्फ्यू लगाया जा चुका है। इसी के मद्देनजर देवास जिले में भी कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने कर्फ्यू की घोषण देर शाम की। आदेश में देखिए किन लोगों को रहेगी छूट।
देखिए आदेश
Comments
Post a Comment