" कोरोना हेतु जनता कर्फ़्यू "


आरती अक्षय गोस्वामी 
देवास मध्यप्रदेश


द्वार हमारे खड़ा हुआ है शत्रु एक अनदेखा ,
इसको दूर भगाने हेतु खींचनी है लक्ष्मण रेखा ।
मानव जाति नष्ट करने आया अदृश्य दानव है ,
लील गया कितनी ही जानें संकट में मानव है ।
इसने ताण्डव बहुत मचाया कितने ही देशों में ,
अब भारतभूमि पर है आया जाने किन वेशों में ।
स्वच्छता का रखना ध्यान कई बार हाथ धोना है ,
हुई यदि लापरवाही तो अपनी जान को खोना है ।
न मिलना न हाथ मिलाना दूर ही से प्रणाम करो ,
पश्चिम का पीछा छोड़ अब सनातनी सम्मान करो।
एक मीटर की दूरी से हमको एकजुट होना है ,
मुँह पर मास्क हो हाथ सेनिटाइजर से धोना है ।
सूखी खाँसी और बुखार हल्के में मत लेना तुम ,
संक्रमण इसका गलती से भी मत ले लेना तुम ।
बारह घंटे के जीवन वाला होता है इसका विषाणु ,
उत्पात मचा रहा ऐसे जैसे हो यह कोई परमाणु ।
सम्पर्क यदि न होगा तो यह खुद ही मर जाएगा ,
बारह घंटे अकेले विषाणु जीवित न रह पाएगा ।
इसीलिए जनता कर्फ़्यू की युक्ति सुझाई है पंत प्रधान ने ,
जनता के लिए जनता से जनता का समय मांगा प्रधान ने ,
आह्वान हमारे नायक का है हमको पालन करना है ,
जनता कर्फ़्यू है ये जनता को ही सफल ये करना है ।
न उठाना है हथियार कोई न वार कोई भी करना है ,
चौदह घंटे घर में रहकर इस शत्रु को दुर्बल करना है ।
साथ ही साथ पाँच बजे एक काम और मिलकर करेंगे हम ,
ताली थाली झांझ मंजीरे बजा कर शंखों का नाद करेंगे हम ।
विपरीत स्थिति में भी लगे हुए हैं जो सेवा में ये उनके सम्मान में है ,
डॉक्टर पुलिस सफाईकर्मी धरती पर देवरूप लिए वर्तमान में है ।
न घबराना न ही डरना हमको घर से ही इससे लड़ना है ,
कोरोना को दूर करेंगे हम अब इसी लक्ष्य पर अड़ना है ।।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग